Jio Space Fiber: लॉन्च हुआ जिओ का Jio Space Fiber बहुत कम कीमत पर मिलेंगे स्पेस से फास्ट इंटरनेट

Jio Space Fiber Kya Hai?

जिओ कंपनी “Jio Air Fiber ” के बाद अब अपना इंटरनेट Space से देने जा रही है। यह टेक्नोलॉजी जिओ एयर फाइबर के मुकाबले बहुत ज्यादा फास्ट होगी ,कंपनी इस स्पेस फाइबर की घोषणा 27 अक्टूबर 2023 को कर दी। जीओ की तरफ से आने वाली यह तीसरा इंटरनेट सर्विस है। 

Jio Space Fiber

जिओ “Starlink” जैसे बड़ी कंपनी को टक्कर देंगे जो पहले से स्पेस के द्वारा इंटरनेट दे रही है। स्पेस के ज़रिए इन्टरनेट लोगों तक पहुंचाना थोड़ा मुस्किल है, JioSpaceFiber तकनीक काफी ज्यादा एडवांस्ड हैं। जिओ स्पेस फाइबर की कीमत Air Fiber के मुकाबले ज्यादा होंगे। लेकीन लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल करना आसान होगा।

Jio Space Fiber का उपयोग

इसका इस्तेमाल आप वहां कर पायेंगे जहां ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं लगाई जा सकती. जियो की यह सर्विस सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है। जिओ कंपनी के मालिक है इसे बहुत ही कम कीमत में लोगों के बीच पेश कर सकती है। लेकिन इसका रिचार्ज नॉर्मल रिचार्ज के प्लान से ज्यादा होंगे।

लॉन्च हुआ जिओ का Jio Space Fiber बहुत कम कीमत पर मिलेंगे स्पेस से फास्ट इंटरनेट | Images- Jio Official

जियो मोबाइल इंडिया कांग्रेस 2023 ( India Mobile congress) इवेंट में जियो स्पेस फाइबर सर्विस को लॉन्च किया। Jio Space Fiber के जरिए इंटरनेट दूर-दूर तक पहुंचा पाएगी, भारत तथा और भी देश में। भारत में ऐसी बहुत सी जगह है जहां पर ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं लगाई जा सकती है उन लोगों के लिए जिओ स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी काफी अच्छी है।

भारत के 4 शहर में लगाए गए Jio Space Fiber

जिओ का स्पेस फाइबर भारत के इन राज्यों में लग चुके हैं. गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट आप इस स्पेस फाइबर के जरिए जंगलों तथा पहाड़ों पर भी इसका उपयोग कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े चैट जीपीटी गूगल सर्च इंजन को दे रहा है टक्कर, क्या है ChatGpt?

इसे भी पढ़े 108MP कैमरा और 4,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X50i+ स्मार्टफोन मिलेंगे शानदार कैमरा

Exit mobile version