iQOO Z9 और आईक्यू Z9 Turbo स्मार्टफोन के वास्तविक छवि (24 April 2024)

iQOO Z9 and IQOO Z9 Turbo

आईक्यू ब्रांड की तरफ़ से iQOO z9 और iQOO Z9 टर्बो न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच किया गया ।इसके कुछ रियल इमेज और बैटरी की क्षमता प्रदान की गई है। Z9 सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल है आईक्यू Z9, आईक्यू Z9x और Z9 टर्बो जो 24 अप्रैल को उपलब्ध होगी।

iQOO Z9, z9 turbo price

चीनी सोशल मीडिया Weibo प्लेटफार्म पर टिपिस्तर के द्वारा जेड9 सीरीज की कुछ वास्तविक स्मार्टफोन के छवि दिखाई गई, जिसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैशलाइट है उसका मुख्य कैमरा OIS “ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन” सपोर्ट करता है।

iQOO Z9, Z9 Turbo

Z9 स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 512 जीबी स्टोरेज और 12GB RAM + 12 जीबी वर्चुअल रैम जोड़ने का ऑप्शन मिल जाता है।

iQOO Z9, z9 turbo price
iQOO Z9 Turbo

z9 टर्बो में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट है। इसमें 16GB रैम मिलता है और 16GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी होंगे और यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित OriginOS 4 पर चलेगा, स्क्रीन के ऊपर पंच होल छेद मिलता है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ेसिर्फ ₹15000 की कीमत पर लॉन्च हुआ Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन Full Review

यह भी पढ़ेसिर्फ 15,000 रूपये में खरीदे, Realme Pad 2 Tablet मिलेगा 8360 mAh की लंबी बैटरी

Source

Leave a Comment