6,000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो रहा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन कीमत देखें

आईक्यू स्माटफोन ब्रांड बहुत जल्द मार्केट में अपना iQOO Z9 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है इस फोन के गीकबेंच पर सामने आया है जिसमें इसका मॉडल पदनाम I2302 है। चलिए इस डिवाइस के लीक हुए स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें।

खास बातें

iQOO Z9 Expected specifications

डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन वाले FHD+ एमोलेड पैनल मिल जाता है और डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। चिपसेट की बात करें तो iQOO Z9 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 या डाइमेंशन 8300 चिप द्वारा संचालित होगा । आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं है.

IQoo Z9, Image- GSMArena

यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलेगी। आईक्यू जेड9 5G में 6,000 एमएएच बैटरी और इसके साथ 67 वाट के फ़ास्ट चार्जर होने की उम्मीद है।

कुछ रिपोर्ट के माने तो डिवाइस MediaTek डाइमेंशन 8300 चिप द्वारा ही संचालित होगा इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल, एनएफसी सपोर्ट, डबल सिम स्लॉट, जीपीएस , ब्लूटूथ, under-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर ये सुविधाएं होंगे।

iQOO Z9 की कीमत और लॉन्चिंग तिथि

कीमत की बात करे तो, डिवाइस मार्च 2024 महीने में लॉन्च हो सकते हैं भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 25000 रूपये से लेकर ₹30000 बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े:

Exit mobile version