vivo के सब ब्रांड कंपनी आइक्यू ने 20,000 रूपए के नीचे काफी शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह वीवो IQOO का iQOO Z7 Pro 5G स्माटफोन है जो 20 हजार रूपए के नीचे काफी शानदार फीचर्स और तगड़े परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह स्मार्टफोन दिखने में काफ़ी पतला है और इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है, इस फ़ोन को दूर देखने पर इसका डिज़ाइन प्रीमियम लूक देता है। आज हम इसी स्मार्टफोन के स्पेस और Features देखेंगे कि यह फोन आपके लिए कैसा रहेगा।
IQOO Z7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशंस ओर फीचर्स
इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का फुल एचडी प्लस कर्व AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है और इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिसकी स्क्रीन रेजुलेशन 1080 x 2400 पिक्सल्स है। इसमें कोई फालतू का सॉफ्टवेयर नहीं मिलता है अगर है भी तो इसे आप अनइंस्टॉल कर सकते है।
इसकी प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिल जाता है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। अगर आप गेमिंग करते हैं तो इस प्रोसेसर के साथ आप काफी अच्छी-खासी गेमिंग कर पायेंगे। आईक्यू Z7 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित Funtouch 13 पर चलता है। यह स्मार्टफोन 7.3 mm पतला है और इसका वेट 173 ग्राम है। आईक्यू Z7 प्रो का अंतुतु स्कोर 7 लाख के ऊपर है। इसमें आप मल्टीटास्किंग हैवी गेमिंग आराम से कर सकते हैं बिना कोई लैग के| आईक्यू Z7 प्रो दो वेरिएंट में आता है 8GB+ 128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है।
इसके कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है जो OIS कैमरा के साथ आता है जो काफी शानदार फोटो निकाल कर देता है। और 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका उपयोग आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते हैं।
इसके बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4,600mAh की बैटरी मिल जाती है और 66 वाट का फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया जो इस फोन को 44 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। इस स्मार्टफोन को लूक वाइज देखा जाए तो यह काफी सुंदर दिखता हैं।
यह भी पढ़े- DSLR कैमरा को मार्केट से दूर करने आ रहा है Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद ही कम
IQOO Z7 Pro 5G Features
अब बात की जाए फीचर्स की तो इसमें काफी शानदार फीचर्स मिलती हैं –अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट , ब्राउजिंग के लिए HTML 5 का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, डुअल SIM कनेक्टिविटी इसके अलावा और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
IQOO Z7 Pro 5G Price in India (इंडिया में iQOO z7 प्रो की कीमत)
इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इंडिया में आईक्यू Z7 Pro की कीमत 22,999 रूपये है जो कि इस प्राइस के हिसाब से इसका स्पेसिफिकेशन और फिचर्स काफी तगड़े है। यह स्मार्टफोन आपको दो कलर में मिल जाएंगे ब्लू और ग्रेफाइट कलर में और यह दोनों कलर दिखने में काफी खूबसूरत है| अगर आप 20 से 21,000 रुपए के नीचे एक अच्छा फोन ढूंढ रहे हैं तो iQOO Z7 प्रो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा|
यह भी पढ़े – Infinix Zero 30 5G और IQOO Z7 Pro में अंतर – कौन सा है बेस्ट
Key Specs :
Display Type | AMOLED, HDR10+ |
Display Size | 6.78 Inches +120Hz |
Chipset | MediaTek Dimensity 7200 (4nm) |
Battery | 4600mAh |
Charging | 66W 1-50% in 22 min (advertised) |
Features | Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM, Bluetooth 5.3 |
Colour | Blue Lagoon, Graphite Matte |
Price | 22,999/- |