इंतजार हुआ खत्म विवो आईक्यू लॉन्च किया अपना धांसू स्मार्टफोन आज चीन में iQOO Neo 9 series को लॉन्च की गई। इसमें दो स्मार्टफोन शामिल है iQOO नियो 9 और Neo 9 Pro इस दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन सेम है बस इसके प्रोसेसर और कीमत में डिफरेंस आता है। चलिए iQOO Neo 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालें।
iQOO Neo 9 Pro Specifications & Features
इस डिवाइस में 6.78 इंच की 1.5K resulation वाली OLED स्क्रीन मिल जाता है जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 2800 x 1260p है। इसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो इस फोन को स्मूथ बनाता है। कंपनी द्वारा इसमें गेमर को देखते हुए iQOO Q1 chip द्वारा संचालित है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर और शानदार प्रदर्शन देता है।
इसमें 120W का चार्जर के साथ 5,160एमएएच की बैटरी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को फूल चार्ज करने पर 2 से 3 दिन आपको आसानी से निकाल देगा। डिस्प्ले के ऊपरी भाग में एक पंच-होल कट आउट है जिसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek डाइमेंसिटी 9300 मिलता है जो आपको परफॉर्मेंस और गेमिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है। मीडियाटेक की तरफ़ से यह एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट को टक्कर देता है।
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित ओरिजिनOS 4 पर चलता है इस डिवाइस में आपको बहुत कम ब्लोटवेयर मिलता हैं आप चाहे तो इसे बाद में न उपयोग होने पर अनइनस्टॉल कर पाएंगे।
डिवाइस में “इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल स्पीकर्स, X-axis लिनियर मोटर, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, यूएसबी Type-C केबल (2.0), 6K VC liquid-cooled 3D heat dissipation सिस्टम” ये फीचर शामिल है।
iQOO Neo 9 Pro Camera Quality
इसमें पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैश शामिल है जिसमें 50-मेगापिक्सल का ओआईएस फीचर के साथ सोनी IMX890 सेंसर दिया गया है + 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर मिल जाता है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इसका कैमरा क्वालिटी जबरदस्त है।
आईक्यू Neo 9 प्रो की क़ीमत
अब बात करें कीमत की तो यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आता है 12 जीबी RAM + 256GB, 12GB + 512GB वेरिएंट में जिसकी कीमत क्रमशः 36,085; 39,695 रूपये है। IQoo Neo 9 प्रो फाइट ब्लैक, नॉटिकल ब्लू, लाल और White Soul रंगो में उपलब्ध है.
यह भी पढ़े – 5,000एमएएच और 24GB RAM के साथ लॉन्च हुआ HONOR 90 GT स्मार्टफोन कीमत बहुत कम