गेमर को दिल जीतने आ रहा है iQOO का यह स्मार्टफोन जाने इसके कीमत और फीचर्स

iQOO Neo 8 Series जल्द लॉन्च होगा वीवो हाल ही बताया की वह अपना IQOO नियो 8 सिरीज को इंडिया में इसी महीने लॉन्च करेगा, जिसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी, AMOLED display इसके आलावा और भी specifications होगें।

iQOO Neo 8 Pro Price in India
iQOO Neo 8 Pro Price

यह स्मार्टफोन आपको इसी महीने जून में देखने को मिलेगा, आपको मालूम है की IQOO गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, इसमें आपको काफी अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती है।

10,000 के नीचे Infinix के सबसे सस्ता स्मार्टफोन

चलिए देखते है इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स:

iQOO Neo 8 Pro Specifications:

iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.78 inches का AMOLED डिस्पले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। और स्क्रीन रेजुलेशन 1260 x 2800 पिक्सल्स है इसके Processor की बात करे तो इसमें Mediatek’s new Dimensity 9200+ (4nm) chipset मिलता है, यह स्मार्टफोन Androd 13 पर आधारित है।

अब बात करे इसके RAM और storage की तो इसके अंदर 16 RAM और 256GB/ 512GB स्टोरेज देखने को मिल जाता है।

इस स्मार्टफोन में आपको 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल जाता है।

इसके बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 120 वाट की फास्ट चार्जिंग दिया गया है, चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-C cable मिलता है।

iQOO Neo 8 Pro Features (फिचर्स):

इसके फीचर्स की बात करे तो 3.5mm Jack, NFC, USB Type-C 2.0 + OTG सपोर्ट, under fingerprint sensor जैसे अन्य फीचर्स मिलते है।

iQOO Neo 8 Pro Camera:

iQOO के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP + 8MP कैमरा मिल जाता है और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 8 Pro Launch Date & Price ( कीमत):

इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 22,000 रुपए होने वाली है और यह स्मार्टफोन अभी चाइना में लॉन्च किया गया है, यह इसी महीने भारतीय मार्केट में भी आपको देखने को मिलेगा।

Full Specifications:

Display 6.78 Inches, 144Hz Refresh Rate
ProcessorMediatek new Dimensity 9200+ (4nm)
Rear Camera 50MP + 8MP
Battery 5,000mAh + 120W Fast Charger
Storage 256GB/ 512GB
RAM16GB
OSAndroid 13
Features 3.5mm Jack, Fingerprint scanner, NFC, USB Type-C 2.0 + OTG
Price 22,000 expect

Leave a Comment