iQOO 12 सीरीज
बहुत इंतज़ार के बाद iQOO 12 सीरीज को चीन में फाइनली लॉन्च किया गया। इसमें आईक्यू 12, आईक्यू 12 प्रो दो फ़ोन है। कुछ दिनों से आईक्यू 12 स्मार्टफोन के स्पेस और फिचर सामने आ रही थी लेकिन इसकी स्पेक्स फाइनली कंफर्म हो गया है। यह दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 5G चिपसेट होंगे जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। इसके प्रो मॉडल में आपको हाई रेजोल्यूशन 1440p वाली पैनल है, इसमें 5,000एमएएच की बैटरी मिल जाता है, हमे जो कई दिनों से अपवाहो से पता चल रही थी। iQOO का यह दोनों स्मार्टफोन आईक्यू 12 और आईक्यू प्रो 14 नवंबर को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
IQOO 12 Price in India
चीनी मार्केट में Iqoo 12 प्रो की शुरुआती कीमत 4999 CNY है भारतीय रुपए में करीब 57,150 रुपए, आईफोन 12 की कीमत 3999 CNY है, जिसकी कीमत 45700 रूपये है।
विवो आईक्यू अपने शानदार कैमरे और गेमिंग के लिए जानी जाती है. जो अच्छी परफॉर्मेंस यूजर को देता है। iQOO 12 सीरीज का डिजाइन भी देखने पर काफी प्रीमियम और कूल है।
अभी हाल ही में Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च हुआ है जो क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ आती है। अभी जितने भी अपकमिंग स्मार्टफोन आ रही है सभी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 chipset है.
यह भी पढ़े-