अभी हाल ही में इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने ट्वीटर को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप Instagram Threads App लॉन्च किया है। जिसको लॉन्च होते ही 4 घंटो में 50 लाख यानी 5 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ गए है।
और ऐसे में Instagram Threads Social मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में चल रहा, आज हम जानेंगे Instagram Threads Kya Hai, कब लॉन्च हुआ और यह क्यों लॉन्च किया गया।
Instagram Threads क्या है?
Instagram Threads ऐप इंस्टाग्राम पर आधारित है यह दिखने में काफी हद तक ट्वीटर के जैसा दिखता है। ट्वीटर को टक्कर देने के लिए फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स को लॉन्च किया है। आपको मालुम होगा की मार्क जुकरबर्ग और ट्वीटर का मालिक एलोन मस्क इन दोनो में काफी हद तक लड़ाई चलती रहती है, मार्क Zuckerberg इसी को लेकर अपना Threads App लॉन्च किया है।
इंस्टाफ्राम Threads एप को हम शॉर्ट में Threads कह सकते है।
Instagram Threads कब लांच हुआ?
इंस्टाग्राम थ्रेड्स App 6 जुलाई 2023 को लांच की गई और यह काफी हद तक ट्वीटर जैसा है आपको मालुम होना चाहिए की जब से ट्वीटर पर पैड (paid) subscription लाया गया, तब से ट्वीटर को काफी यूजर चलाना छोर दिया है। Instagram Threads को लॉन्च होने सबसे ज्यादा खतरा एलोन मस्क को सकता है क्योंकि मार्क जुकरबर्ग यह Threads App ट्वीटर को टक्कर देने के लिए ही लाया है।
इस एप को आप अपने Instagram से आसानी से जोड़ सकते है और इसे चलाना बिलकुल फ्री है।
Instagram Threads App Features
इंस्टाग्राम थ्रेड्स में कई फीचर्स मिलते है कुछ महत्वपूर्ण नीचे दिए गए है।
- इसको आप आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ सकते है।
- इसमें आप 500 से ज्यादा कैरेक्टर नही लिख सकते है, साथ ही 280 वर्ड ही लिमिट है।
- इसका इंटरफेस ट्विटर के पुराने वर्जन जैसा दिखता है
- अगर आप किसी को टेक्स्ट मैसेज भेजते है तो इसके साथ 5 मिनट तक का वीडियो भी भेज सकेंगे।
- इसमें आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक, इंस्टा इन सभी जगह एक ही साथ लगा सकते हैं।
इंस्टाग्राम Threads App Download कैसे करे?
इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्लेस्टोर पर जाना है, उसके बाद आप search में इंस्टाग्राम Threads लिखना है फिर आप आसानी से इंस्टॉल करके यूज कर सकेंगे।
*नोट – Instagram Threads App iPhone और एंड्रॉयड दोनो के एवलेबल है।
Instagram Threads Account कैसे बनाये?
अगर आप Instagram इंस्टग्रम थ्रेड्स एप में अपना अकाउंट बनाना चाहते तो आप आसानी से बना सकते है। इसको आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी कनेक्ट कर सकते है या फिर नया बनना चाहते तो इसमें आप यूजरनेम और पावसवर्ड डालर आसानी से यूज कर सकेंगे। या फिर इसमें आप इंस्टा से डायरेक्ट Bio, username और Link कनेक्ट कर सकते है।
Simple Steps –
स्टेप 1. पहले आपको PlayStore से जाके Instagram Threads App इंस्टॉल कर लेना है।
स्टेप 2. उसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना है या फिर आप इंस्टा से डायरेक्ट इंपोर्ट कर सकते है।
स्टेप 3. फिर आपको इसी तरह Bio लिखना है या आप डायरेक्ट इंस्टा से इंपोर्ट कर ले।
स्टेप 4. उसके बाद आपको लिंक डालना है, आप चाहे तो कोई यहां कोई नया लिंक भी बना सकते है या इंस्टाग्राम वाला इंपर्ट कर दो।
स्टेप 5. उसके बाद आपको पब्लिक प्रोफाइल पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
Note* आप यहां पर चाहे तो प्राइवेट अकाउंट भी क्रिएट कर सकते है।
स्टेप 6. कंटिन्यू पर क्लिक करते ही अपको सारे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स दिख जाएंगे, अगर आप चाहे तो यहां से इन सबको Follow कर सकते है। उसके बाद Next करना है।
स्टेप 7. उसके बाद आपके सामने Join Threads का ऑप्शन दिख जायेगा फिर यहां पर क्लिक करना है।
स्टेप 8. क्लिक करते ही यह थोड़ा समय लेगा ओपेन होने में उसके बाद आपका इंस्टाग्राम Threads का अकाउंट बन जाएगा।
निर्णय ( Conclusion ):
यह दिखने में सेम ट्विटर के यूजरिंटरफेस ( UI ) जैसा है क्योंकि यह ट्वीटर के टक्कर देने के लिए ही बनाया गया है। जैसा आपको ट्विटर का इंटरफेस दिखता है सेम Threads App भी दिखता है।
RECOMMENDED ARTICLES
WhatsApp Channel क्या है और कैसे बनाए? | व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए?
व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए? | How To Earn Money from WhatsApp channel
G20 क्या है और इसका फुलफॉर्म क्या होता है? G20 क्यों है इतना प्रचलित ?
Instagram Threads App Kya Hai In Hindi | Instagram Threads पर अकाउंट कैसे बनाएं?