Instagram Broadcast Channel कैसे बनाएं? | Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल क्या है?

Introduction: इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने यूजर के लिए Instagram Broadcast Channel एनाउंस किया है। जो इंस्टाग्राम की तरफ से काफी बढ़िया फीचर्स है आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल क्या है और इसका यूज आप कैसे कर सकते है। ये ब्रॉडकास्ट वाला फीचर्स पहले कुछ ही लागों को दिया गया था पर अब यह फीचर्स सबको मिल गया है।

Instagram Broadcast Channel क्या है?

इंस्टग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल का यूज करके आप अपने Instagram पर एक नया चैनल बना सकते है, जैसे आप टेलीग्राम चैनल या कोई WhatsApp ग्रुप बनाते है। इसके जरिए आपके इंस्टाग्राम Followers आपसे और भी कनेक्टेड रहेंगे।

इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल को और भी आसानी से समझे तो इसका मतलब, जैसे आप WhatsApp पर कोई ग्रुप बनाते है जिसमे आप अपने से कोई यूजर को add करते जाते है ठीक उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर आप एक चैनेल बनायेंगे जिसमे आप अपने इस ब्रॉडकास्ट चैनल ग्रुप के बारे में बता के add करेगें या फिर अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को चैनल में जोड़ देंगे।

यह भी पढ़े – G20 क्या है और इसका फुलफॉर्म क्या होता है? G20 क्यों है इतना प्रचलित ?

आप Instagram चैनल बनाकर किसी को इनवाइट भी कर सकते है Join होने के लिए जैसे आप टेलीग्राम या Whatsapp पर करते है।

Instagram Broadcast Channel के फीचर्स

यह इंस्टाग्राम की ओर से आने वाली काफी अच्छी फीचर्स है आप इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल बनाकर किसी यूज़र के साथ Collaboration भी कर सकेंगे, जिससे इस कॉलेबोरेशन का मैसेज आपके ग्रुप या चैनल में जुड़े सारे यूजर के पास चला जाएगा। इसके ज़रिए आप अपनी काफी अच्छी कम्यूनिटी बना सकते है। उपभोक्ता चाहे तो इस चैनल का नोटिफिकेशन चालू या बंद on/ off भी कर सकता है।

अगर आप Instagram Channel बनाते है तो इसमें सिर्फ आप ही मैसेज कर पाएंगे जैसे व्हाट्सएप या telegam पर Group Admin कोई मैसेज करता है।

आपके इंस्टाग्राम (Instagram) में चैनल क्रिएट का ऑप्शन नही आ रही है। तो पहले आप Playstore पर जाकर इसे अपडेट कर ले।

Instagram Broadcast Channel कैसे बनाए?

Broadcast चैनल बनाने के लिए आपको अपना Instagram account पर आना है उसके बाद प्लस ( + ) आइकॉन पर क्लिक करना देना है या फ़िर पेंसिल वाले icon पर क्लिक करना है क्लिक होने के बाद आपके सामने Channel वाले ऑप्शन दिख जायेगा।

Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye

उसके बाद आपको Get Strated पर क्लिक करना है क्लिक होने बाद फिर आपको अपने इंस्टग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल का Name लिखना है जो आप रखना चाहते है, फिर आपको दोनो ऑप्शन को Enable कर देना है जिससे आपके Instagram Account पर चैनल join का ऑप्शन दिखेगा, उसके बाद आपको Create a Broadcast पर क्लिक करना है।

Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye

क्लिक करते ही आपका Broadcast Channel बन जाएगा फिर आपके सामने इस चैनल में कई ऑप्शन देखने को मिलेगा– Invite link, Share a Series, Invite Colabtaion

Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye

उसके बाद आप जो भी मैसेज करना चाहते है या फिर वीडियो भेजना है तो आप आसानी से भेज सकेंगे है।

Related Information

WhatsApp Channel क्या है और कैसे बनाए? | व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए?

Kundli GPT AI क्या है और यह कैसे काम करता है? Kundli GPT के फायदे और नुकसान

व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए? | How To Earn Money from WhatsApp channel

सेलेब्रिटी अपने बच्चों का चेहरा क्यों नहीं दिखाती | Why do celebrities hide their babies

1 thought on “Instagram Broadcast Channel कैसे बनाएं? | Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल क्या है?”

Leave a Comment