Infinix Zero 30 4G:
इंफिनिक्स पिछले महीने इंफिनिक्स जीरो 30 5G फोन को लांच किया था, जो फोन मार्केट मे उतरते ही धमाल मचाया दिया था, इसमें मिलते है तगड़े फिचर और स्पेक्स। आपको मालूम होगा कि इंफिनिक्स बहुत ही कम कीमत पर अपना 5G फोन लांच करता है. और अब Infinix Zero 30 4G Phone को लॉन्च करने जा रहा है। इंफिनिक्स जीरो 30 5जी फोन में 68वाट का चार्जर दिया था। जबकि इंफिनिक्स जीरो 30 4जी में 45 वाट की चार्जर मिल जाता है। इसका 45 वाट का चार्जर 68 वाट की चार्जर से थोड़ी धीमी हो सकते हैं।
इसमें आपको मीडियाटेक Helio G99 4G चिपसेट मिलता है जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित XOS 13 पर चलता है। इसके 5G फोन में IP53 रेटिंग मिलता है जबकि, Infinix जीरो 30 4जी में IP54 धूल और छींटे-प्रतिरोधी भी है।
Infinix Zero 30 4G की स्पेसिफिकेशन
आपको अभी भी इसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ घुमावदार 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इंफिनिक्स जीरो 30 4जी में पंच होल कटआउट के अंदर 50MP का सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड तक सपोर्ट करता है.
Infinix Zero 30 4G की कीमत
इस 4जी डिवाइस की कीमत अभी भी $183 भारतीय रूपए में करीब 13,999 रूपये है, Indonesian currency में 28 लाख 99 हजार रुपए है. इसकी खुली बिक्रि कल 27 अक्टूबर से की जाएगी। यह स्मार्टफोन आपको कई कलर में उपलब्ध की जाएगी।
Infinix Zero 30 4G के कैमरा
इसमें पीछे की तरफ दो कैमरा सेंसर मिलता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो OIS कैमरे के साथ आती है। इंफिनिक्स जीरो 30 4जी 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।