Infinix जल्द ला रहा है अपना 6,000 रुपए वाला HD स्मार्टफोन जाने इसके फीचर्स

Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च होगा, यह इनिफिनिक्स की तरफ से बजट स्मार्टफोन होगा। इसमें 5,000mAh बैटरी, LCD डिस्पले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को लेकर एक्सपेक्ट किया जा रहा है की Infinix Smart 7 hd फोन June महीने के शुरूआत में ही लॉन्च की जायेगी।

Infinix Smart 7 hd price
Infinix Smart 7 hd price

चलिए देखते हैं इसमें क्या क्या फीचर्स और specifications होंगे:

Infinix Smart 7 Hd Full Specifications

Infinix के इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ ( IPS LCD HD+ display ) डिस्पले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है| इसके processor की बात करे तो इसमें Unisoc SC9863A1 SoC 4G चिपसेट मिल सकता है और यह Android 12 पर आधारित है|

इंफिनिक्स के यह स्मार्टफोन 4GB जीबी/ 6जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है।

इसके बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की लंबी बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाता है तथा इसको चार्जिंग के लिए Micro USB cable मिलता है।

Infinix Smart 7 HD Camera

इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 MP + 8MP कैमरा मिल जाता है और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Infinix Smart 7 HD Features

इसमें आपको कई फीचर्स मिल जाती है– फिंगरप्रिंट स्कैनर, bluetooth सपोर्ट, OTG Support, Face लॉक स्क्रीन, इयरफोन , बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ ऐसे आपको कई फीचर्स मिलते है।

Infinix Smart 7 HD Price In India

अब बात की जाए कीमत की तो इंडिया में इसकी कीमत 8,000 रुपए की करीब हो सकती है और यह स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हो सकती है|

26GB रैम और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो रहा, Infinix का यह ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें

Key Specs

Display 6.6 Inches IPS LCD display
Refresh Rate 90Hz
Chipset Unisoc SC9863A1 SoC 4G
Battery5,000mAh + 15W
Rear Camera48MP + 8MP
Selfi16MP
Features under-fingerprint, HTML 5, USB Type-C+ OTG, Face lock screen
Price 11,000 expect

Leave a Comment