इंफिनिक्स की तरफ से हाल ही में, इंफिनिक्स हॉट 40i स्मार्टफोन लॉन्च की गई है जो अपने सीरीज की सबसे बजट स्मार्टफोन है। नया स्मार्टफोन भारत में कुछ सेगमेंट में पहली बार आया है इस डिवाइस में आपको तगड़े लेबल के स्पेसिफिकेशन मिलते हैं बहुत ही कम कीमत पर । चलिए इंफिनिक्स हॉट 40i के स्पेसिफिकेशन और फूल रिव्यूज देखें।
खास बातें
- डिवाइस में 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल जाता है।
- इसमें 5,000 एमएएच की लंबी बैटरी मौजूद है।
- कंपनी इसकी कीमत ₹9000 के नीचे रखी है।
Inifinix Hot 40i स्पेसिफिकेशन
डिवाइस देखने में बहुत ही प्रीमियम और स्काईफॉल डिजाइन के साथ आता है, जिसमें ल्यूमिनस कलर-शिफ्ट तकनीक मिल जाता है।
डिवाइस में 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी HD+ पैनल मिल जाता है जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इंफिनिक्स हॉट 40i में 480 नीट्स ब्राइटनेस मिल जाता है।
चिपसेट की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर UNISOC T606 और माली-G57 MC1 GPU मिल जाता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित एक्सओएस 13.0 पर चलता है।
डिस्प्ले के ऊपरी भाग में एक पंच-होल कट आउट दिया गया है जिसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। और इसके साथ एफ/2.2। दोहरी फ्लैश लाइट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच की बैटरी मिलता है।
इसे पढ़े – 5000एमएएच बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Honor X9b स्मार्टफोन कीमत में होगा बहुत कम जानें फीचर्स
Infinix हॉट 40i कनेक्टिविटी और फीचर्स
इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, एनएफसी, ये सुविधाएं मिल जाता है। इसका वजन 190ग्राम है.
डिवाइस में मैजिक रिंग, डीटीएस 200% सुपर वॉल्यूम, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सबूस्ट गेमिंग इंजन, अल्ट्रा पावर सेविंग जैसी फीचर्स उपलब्ध है।
Infinix Hot 40i की कैमरा
कैमरा की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट शामिल है, जिसमे f/1.6 अपर्चर के साथ 50मेगापिक्सल मुख्य कैमरा और F/2.0 अपर्चर के साथ एआई कैमरा मिल जाता है।
डिवाइस 4GB/8GB और 16GB रैम के साथ आता है और स्टोरेज के पक्ष में 128 जीबी /256 जीबी स्टोरेज मिल जाता है। यूजर इसमें अलग से माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
Infinix Hot 40i की कीमत
डिवाइस 16GB + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,000 रूपये के नीचे है। भारत में, फ्लिपकार्ट 21 फरवरी से Infinix Hot 40i की बिक्री शुरू करेगा। कंपनी फोन को होराइजन गोल्ड, स्टारलिट ब्लैक, पाम ब्लू और स्टारफॉल ग्रीन में बेच रही है। बैंक छूट के साथ, इच्छुक पार्टियां स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में ले सकती हैं।
इस स्मार्टफोन को आप आंखें बंद करके खरीद सकते हैं, जिस कीमत पर यह स्मार्टफोन लॉन्च हुई है इतनी कीमत पर दूसरा कोई भी ब्रांड ऐसे स्पेसिफिकेशन नहीं देता है।
इसे पढ़े – लॉन्च हुआ Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन कीमत मात्र 15 हजार रुपए जल्दी लूट लो 8GB रैम के साथ