₹20,000 के नीचे Infinix GT 20 Pro कैसा स्मार्टफोन है? गेमिंग में Iphone को दे रहा टक्कर

पिछले महीने इंफिनिक्स गेमिंग स्माटफोन इंफिनिक्स GT20 प्रो 5जी फोन को लॉन्च किया है यह PUBG Mobile लिमिटेड एडिशन है। जीटी 20 प्रो में RGB लाइट, मिड रेंज किलर डिवाइस है चलिए इस स्मार्टफोन की फुल रिव्यूज देखें क्या आपके लिए डिवाइस बेहतर है।

Infinix GT 20 Pro Unboxing!

GT प्रो का दबा बड़ा है इसके पहला सेल में आपको कई अलग अलग चीजे मिल सकते है। एक अच्छी क्वालिटी की बैक कवर, डिवाइस, Type-A टू Type-c केबल, सिम इजेक्टर टूल, Documents, RGB लाइट, कूलिंग फैन , 45W Adapter दिया गया है।

Infinix GT 20 Pro Display, Performance

डिवाइस 6.78 इंच की फुल HD+ AMOLED पैनल, 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन प्रदान करता है जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 x 2436 pixels माना जाता हैं।। डिवाइस में 1300 Nits Peak Britness है अगर आप ज्यादा मल्टीटास्किंग गेमिंग करते हैं तो इसका डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगा।

प्रोसेसर की बात करे डिवाइस पावरफुल प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 Ultimate chip से लेंस है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS 14 पर चलता है डिवाइस में बहुत कम ब्लॉटवेर मिल जाता है।

डिवाइस में गेमिंग-Kit मिलता है जिसमें RGB लाइट मौजूद है जो 5000 रूपये की कीमत पर आता है यह इसके साथ मुफ्त मिलता है।

Infinix GT 20 Pro connectivity

डिवाइस में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, Dual सिम स्लॉट, USB Type-C पोर्ट, धूल और प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, FM radio, NFC support, under-display Fingerprint जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

इसमें 5000 एमएएच की लंबी बैटरी और 45 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जो आपको इसकी बैटरी लाइफ 2 से 3 दिन आसानी से गुजर सकता है। और अगर गेमिंग करते है तो आपको चार्ज में लगाकर आसानी से उपयोग कर सकते है।

Infinix GT 20 Pro Rear, Selfie Camera

पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है 108-मेगापिक्सल OIS कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस + 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। इसका मेन कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps सपोर्ट करता है सही बताऊं तो इसका कैमेरा मुझे बहुत इंप्रेस किया।

डिस्प्ले के ऊपर एक पंच-होल कट है जिसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और साथ में दो एलईडी Flash लाइट मौजूद है। जीटी  20 प्रो के सेल्फी और रियर कैमरे से आप रात को भी अच्छी क्वालिटी में फोटोग्रफी कर सकते हैं।

क्या मुझे Infnix GT 20 Pro लेना चाहिए?

डिवाइस दो विकल्प में आता है 8GB+ 256 जीबी, 12GB /256GB बेस मॉडल की कीमत 25,000 रूपये से शुरू होती है। अगर आपको डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस लाइक गामिंग के लिए, बेहतर कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले में बेहतर चाहते यह सारी इन फोन में मिल जाता है GT 20 Pro 5G इस कीमत पर आने वाली शानदार फोनो में से एक मना जाता है।

Exit mobile version