गेमर को दिल जीतने आया इंफिनिक्स का GT 10 प्रो स्मार्टफोन यह फ़ोन दिखने में सेम नथिंग फोन 2 के जैसा है। आपको बता दू की इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो Nothing Phone से इंसेपायर है और इसके बैक पैनल ट्रांसपेरेंट के साथ आता है जैसे नथिंग के Nothing Phone (1) और (2) में आया था, आप ऐसा मत सोचना की यह नथिंग की तरफ से आनी वाली Nothing Phone (3) है। यह फ़ोन मार्केट में बहुत ज्यादा धमाल मचा रहा है इसकी कीमत भी बहुत कम है चलिए इसके स्पेक्स देखे:
इसमें 26जीबी तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में इतना RAM नही देखने को मिला है, इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो गेमर को देखते हुए बनाया गया है और इसमें काफी पावरफुल प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8050 5G चिपसेट मिल जाती है. इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी अमेजिंग है।
Infinix GT 10 Pro डिस्प्ले क्वालिटी
इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल जाती है, जिसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 900 nits पिक है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाती है । इसमें 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी और 45 वाट की फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 5जी चिपसेट मिलता है जिसमे आप तगड़ी लेबल की गेमिंग कर पाएंगे। यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित XOS 13 पर चलती है।
Infinix GT 10 Pro की कैमरा
इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप है, एक LED फ्लैश लाइट दिया गया है। जिसमें 108-मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32मेगापिक्सल का कैमेरा है।
इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो “Nothing” के कंपटीटर हो सकता है जो लोग नथिंग स्मार्टफोन नही ले सकता, इसके लिए इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है
इंडिया में इसकी कीमत
अब बात करे कीमत की तो इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो की कीमत 19,999 रूपये है. यह स्मार्टफोन आपको कई रंगों में लॉन्च हुई है। आप इसे ऑनलाइन खरीदारी पर और एक्स्ट्रा डिसकाउंट पा सकते है|
_________ संबंधित आर्टिकल _________
लॉन्च हुआ अमीरों के लिए लग्जरी घड़ी देखने में है शौकीन- Blancpain X Swatch की कीमत