Huawei nova 11 SE
हुआवेई स्मार्टफोन कंपनी इस महीने अपने हुआवेई नोवा 11 SE फोन को लॉन्च करेगी, कंपनी द्वारा इसके कुछ स्पेक्स सामने आई है। यह फोन आपको एंड्रॉयड 12 पर आधारित है ऐसा हमे लीक से पता चलता है। हुआवेई नोवा 11 SE में 8GB तक रैम हो सकते हैं। चलिए इसके कुछ स्पेस और फीचर्स जाने:
खास बाते:
- स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट
- 6.67-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन मिल जाती है
- 4,500mAh बैटरी +66 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
- 8GB रैम/ 128जीबी स्टोरेज
Huawei nova 11 SE डिस्प्ले और specifications
हुआवेई नोवा 11 एसई स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन मिल जाती है। इसकी रिफ्रेश रेट की बात करें तो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसका डिस्पले क्वालिटी देखा जाए तो काफी बेहतरीन और कूल दिख रहा है।
इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट होंगे और यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित है, आगे की तरफ सेल्फी में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कट आउट डिस्प्ले होगा। Huawei नोवा 11 SE में पीछे की तरफ दो गोलाकार कैमरा है जिसमें मैन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। यह स्मार्टफोन 7.39एमएम पतला है।
Huawei nova 11 SE Launch date
हुआवेई nova 11 SE के लॉन्चिंग और इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं की गई है. इसकी लांचिंग 31 अक्टूबर को जाएगी और यह चीन के एक इवेंट में होगी। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी।
इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी और 66 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है यह अभी कहना कंफर्म नहीं है, लेकिन हमे कुछ लीक से पता चलता है। यह 128 जीबी/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च की जाएगी|
यह भी देखें – इंतजार हुआ खत्म Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और मिलेंगे DSLR जैसा कैमरा