How ToTechnology

ChatGPT-4 को फ्री में यूज कैसे करे? | How to Use Chat Gpt 4 For Free

ChatGPT-4:

ओपनएआई ने अभी हाल ही में ChatGpt-4 लॉन्च किया है जो की ChatGpt प्लस के साथ आता है, इसमें आपको कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते है जैसे ही आप कोई मैसेज करते हो इसका रिप्लाई ये तेजी से देता है और चैट जीपीटी 4 का सर्वर busy का ऑप्शन भी नहीं दिखाता, यह लगभग 26 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

How To Use Chatgpt 4 For Free
How to use chat gpt 4 for free

OpenAI ने बताया की ChatGpt-4 (ChatGPT Plus) को यूज करने के लिए आपको पैसे देने होंगे तभी आप इसे यूज कर सकते हैं| चैट जीपीटी के सीईओ “Sam Altman ” 17 मार्च 2023 को चैटजीपीटी-4 भारत में भी लॉन्च कर दिया।

Also Readचैट जीपीटी (ChatGPT ) क्या है और कैसे काम करता है?

आप अगर चैटजीपीटी 4 यूज करते है तो ये 4 घण्टे में 50 मैसेज का ही रिप्लाई देता है, जो की ChatGpt (Gpt-3.5) अनलिमिटेड रिप्लाई देता है और चैटजीपीटी के अलग अलग मॉडल है Default (Gpt-3.5), Legacy (Gpt-3.5) और ChatGpt का एडवांस मॉडल Gpt-4 है|

ChatGpt-4 फ्री में यूज कैसे करे?

ChatGpt-4 फ्री में यूज कैसे करे: चैटजीपीटी 4 को फ्री यूज करने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट का Bing Chat पर आसानी से चैटजीपीटी 4 यूज कर सकते है, माइक्रोसाफ्ट के कॉपिलोट Yusuf Mahndi जी ने बताया की बिंग चैट OpenAI के ChatGpt-4 पर ही काम करता है। आपको OpenAI के वेबसाइट पे जाने की कोई जरूर नहीं आप बिंग चैट पर जो भी सवाल करते है इसका रिप्लाई ये चैटजीपीटी 4 जैसा ही देता है पहले चैटजीपीटी 3.5 उपयोग हो रहा था, और अब Gpt-4 है|

बिंग चैट पर ChatGpt 4 कैसे यूज करे?

इसके लिए आपको bing.com/search पर जाना है, और अब चैट पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, और अब Join the waitlist पर जाना है।

how to use Chatgpt 4 for free

फिर आपको “माइक्रोसॉफ्ट id” डालना होगा, जिसपे आपका माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट है उसके बाद आपको Bing कि तरफ से एक mail आयेगा फिर आपको बिंग चैट का ऑप्शन मिल जाएगा।

how to use Chatgpt 4 for free

उसके बाद आपके सामने ChatGpt के जैसा पेज दिख जायेगा, जहां पे आप सवाल जवाब कर सकते है और आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा क्योंकि ChatGpt 3.5 के पास 2021 तक का ही डाटा उपलब्ध था लेकिन GPT 4 में आपको वर्तमान का डाटा भी मिल जाता है|

how to use Chatgpt 4 for free

/संबंधित जानकारी/

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button