Honor x6a Specifications & features
पिछले महीने ऑनर ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन Honor 90 को इन्डिया में लॉच किया। इसी बीच ऑनर ने अपना ऑनर X6a न्यू स्मार्टफोन को गलोबल लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन UK में लॉन्च किया गया है। Honor X6a में 5,200 एमएएच की बैटरी, मीडियाटेक Helio G36 प्रोसेसर और 6GB रैम मिल जाता है।
Honor X6a की डिस्प्ले क्वालिटी
ऑनर के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल जाती है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 720 x 1612 पिक्सल है और इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके बैटरी की बात करे तो 5,200एमएएच की बैटरी और 22वाट की फास्ट चार्जर मिल जाती है।
इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक हीलियो जी36 4जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है और ऑनर एक्स6a स्मार्टफोन एंड्रायड 13 ओएस पर अधारित है। यह फ़ोन 4GB/6GB रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, वहीं इस फोन में 3.4एमएम ऑडियो जैक भी मिल जाता है।
Honor X6a की कैमरा Honor x6a camera
अब बात करे इसके कैमरा की तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश लाईट दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा है, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का देप्थ कैमरा मिल जाता है ,तथा सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा मिलता है।
Honor X6a की फिचर्स
ऑनर एक्स6ए एक 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करती है इसमें डुअल सिम कनेक्टीविटी के साथ वाईफाई, साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाईप सी पोर्ट तथा एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद है।
यह भी पढ़े – Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Z Flip 5 की कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ
Honor x6a Price in India
ऑनर का यह ऑनर X6a स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है. 4जीबी, 8जीबी रैम के साथ, यह दोनो वेरिएंट्स 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इन्डिया में इसकी कीमत 13,990 रूपये के क़रीब है और भारत में इसका खरीद शुरू हो गई है आप इसके खरीदारी पर एक्स्ट्रा डिसकाउंट भी पा सकते है।