Honor Pad 9 Price in India 2024, Launch Date In India

खास बातें

  • 2.5K स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है
  • ऑनर Pad 9 की कीमत
  • इसमें 8300 एमएएच की लंबी बैटरी मिल जाता है

Honor Pad 9 की क़ीमत और उपलब्धता

अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कुछ रिपोर्ट के माने तो, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 25,000 रूपये हो सकते हैं। अब, HTech ने टैबलेट के भारत लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है, जिसकी बिक्री Amazon वेबसाइट से मिल सकते हैं।

Honor Pad 9 Display & Performance

इस टैबलेट में 2.5K रेजोल्यूशन वाली 12.1-इंच की एलसीडी पैनल मिल जाता है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट शामिल है। ऑनर पैड 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट मिलता है इसका वजन मात्र 555 ग्राम है। टैबलेट बहुत ही प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है।

Honor Pad 9 launch date in india

इसमें 8,300 एमएएच की बैटरी और 35W के चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है इस टैबलेट का मोटाई 6.96 मिमी है जो बहुत पतला है। ऑनर Pad 9 एंड्रॉइड 13 पर आधारित HONOR के मैजिकओएस 7.2 पर चलता है।

Honor Pad 9 launch date in india

ऑनर पैड 9 8GB RAM+ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है आप इसमें अलग से 8GB वर्चुअल रैम जोड़ सकते है। अमेज़ॅन पेज टैबलेट की बड़ी स्क्रीन पर प्रकाश डालता है, जिसे टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट और टीयूवी रीनलैंड फ़्लिकर-मुक्त प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

Honor Pad 9 Camera

इस टैबलेट में 13-मेगापिक्सल का रियल कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है पीछे की तरफ एक एलइडी फ्लैशलाइट मिल जाता है। इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps सपोर्ट करता हैं।

यह भी पढ़ेजल्द आ रही है Realme C65 धांसू स्मार्टफोन कीमत सिर्फ 7,999 रूपये होगा 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है

Leave a Comment