ऑनर फिर से भारतीय बाज़ार में कमबैक करने वाला है, ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन Honor 90 को बहुत कम कीमत में लॉच करेगा। यह स्मार्टफोन में दिखने में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम होगा। पहले ऑनर अपना फोन को इन्डियन मार्किट में लॉन्च करता था लेकिन बीच में लॉन्च करना बंद कर दिया था इससे Honor का यूजरबेस भी कम हुआ है। ऑनर 90 में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, पीछे की तरफ दो कैमरा बंप, 5G कनेक्टिविटी. ऑनर 90 स्मार्टफोन के कुछ लीक और specifications सामने आई है –
Honor 90 Specifications & Features
Honor के इस स्मार्टफोन में 6.7 Inches का curved OLED डिस्पले मिल जाता है और रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120Hz दिया गया है. इसके प्रोसेसर की बात करे तो क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7 Gen 1 5जी Processes होगा और यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 पर अधारित हो सकता है। हाल ही दुबई में हुई इवेंट को Honor ने ज्वाइन किया था और इसकी लॉचिंग की बात करी.
इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 66W का फास्ट चार्जर मिल जाता है, इसमें 5वाट की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलता है। यह स्मार्टफोन 12जीबी RAM और 256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकती है, तथा इसमें अलग से कोई भी मेमोरी कार्ड स्लॉट नही है।
यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava ब्लेज़ 2 5जी स्मार्टफोन, मिलते है दमदार फिचर्स
ऑनर के इस 5जी स्मार्टफान में under-fingerprint स्कैनर, एसएमएस थ्रेड्स व्यू, एचटीएमएल 5 सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी केबल, ओटीजी सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स मिल जाती है।
Honor 90 Camera
इसके कैमरा की बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमे 200–मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा मिल जाता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। जिसका कैमरा क्वालिटी जबरदस्त होने वाला है।
Honor 90 Launch date, Price in India
ऑनर 90 स्मार्टफोन अगस्त के एंड या 5th Nov 2023 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है ऑनर का यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही धमाल मचा देगा। अब बात करे कीमत की तो इंडिया में इसकी कीमत 25,000 रूपये से 30,000 रुपए के बीच हो सकती है,और यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा।
इसे भी पढ़े – Nothing Phone (2) स्मार्टफोन की कीमत, लॉचिंग, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन
स्क्रीन | 6.7 इंच |
बैटरी | 5,000एमएएच |
प्रोसेसर | Snapdragon 7 Gen 1 chipset |
बैक कैमरा | 200MP+12MP+2MP |
सेल्फी | 32MP |
लॉन्चिंग | 5th Nov 2023 |