HMd ब्रांड के तरफ से न्यू स्मार्टफोन लॉन्च की गई है एचएमडी क्रेस्ट 5G और Crest Max 5G। दोनों बजट किलर स्मार्टफोन माना जाता है और दोनों के कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार आता है तो चलिए इस दोनों फोन के फुल कंपैरिजन, कीमत बहुत कुछ जानें।
HMD Crest 5G and Crest Max Display
दोनों डिवाइस में फुल HD+ OLED पैनल मिल जाता है एचएमडी क्रेस्ट Max 5G में 6.67 इंच की 1080 x 2400 रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन है। इसकी Peak ब्राइटनेस की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई।
प्रोसेसर की बात करें तो दोनों डिवाइस में Unisoc T760 5G चिपसेट मिलता है जो 6 एनएम की प्रक्रिया पर बनी है और दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है ।
HMD Crest and HMD Crest Max Camera
Crest मैक्स में 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8, मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिल जाता है। जबकि, इसकी बेस मॉडल में 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और दोनों स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है।
सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों डिवाइस 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रधानकरता है
HMD Crest 5G and Crest Max connectivity
इस दोनों डिवाइस 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है इसमें आप Dual सिम स्लॉट, चार्जिंग के लिए USB Type-C cable+ एक MicroSD कार्ड स्लॉट भी लगा सकते हैं।
अन्य विशेषताओं जैसे अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-c पोर्ट जैसे सुविधा प्रदान करता है।
HMD Crest and Crest Max की कीमत क्या होंगे
स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। अब बात करें कीमत की तो, इस दोनों फोन में ज्यादा कीमत का डिफरेंट नहीं है इसका बेस मॉडल क्रेस्ट 5G 14,000 रूपये से शुरू होती है (6जीबी + 128जीबी)। जबकि इसके Max मॉडल में 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,999 रूपये है।
यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Honor X9b स्मार्टफोन कीमत बहुत कम जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें – 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हुई OnePlus Ace 3V aka OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन