लेटेस्ट टेक

Google Pixel 8a गूगल Tensor G3 चिपसेट के साथ आयेगा 5000mAh बैटरी होगें

गूगल Pixel 8a स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है डिवाइस की स्पेसिफिकेशन और लीक सामने आई है। शायद मई में वार्षिक I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जाएगा , कंपनी पहले इसकी जानकारियां प्रदान की थी।

खास बातें

  • डिवाइस को पहले ही CAD-आधारित रेंडर में देखा है।
  • Google Pixel 8a स्मार्टफोन मई में आ सकते हैं
  • डिवाइस में 120 Hz रिफ्रेश रेट और Tensor G3 चिपसेट होंगे।

Google Pixel 8a specifications leak:

Google Pixel 8a launch Date

यह स्मार्टफोन Google पिक्सल 8a में पहली बार a-सीरीज के लिए 120Hz रेफेश रेट प्रदान करेगी। रिपोर्ट के माने तो Pixel 8a की डिजाइन पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो की तरह Tensor G3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।

Pixel 8a की स्क्रीन में 1,400 निट्स की चरम HDR ब्राइटनेस होगी, 8a में डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट सपोर्ट होगा और कैमरे बिल्कुल 7a जैसे ही मिल सकते है।

Google Pixel 8 स्पेसिफिकेशन

हमने पिक्सल 8 में देखा था कि इसमें 6.2-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (1080×2400) pixels और 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था। इसमें गूगल का Tensor G3 द्वारा संचालित है ।

Google Pixel 8a launch Date

डिवाइस को अक्टूबर 2023 में पिछले साल लॉन्च किया गया था, डिवाइस एंड्राइड 14 पर आधारित आउट ऑफ द बॉक्स आता है। Pixel 8a एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा इसमें 4575 mAh की बैटरी, 27W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 20W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़े: Google Pixel 8 Review in Hindi जानें बहुत कुछ, तगड़े फीचर्स मिलता है

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button