How ToTechnology

Google Gemini AI क्या है? गूगल जेमिनी कैसे दे रहा ChatGPT को टक्कर

Google ने कुछ महिनों पहले चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए अपना Google AI Bard लांच किया था जो पूरी तरह चैट को फेल नही कर पाई। Google AI बार्ड के जरिए आप लेटेस्ट न्यूज, वर्तमान की जानकारी ले सकते है लेकिन गूगल को यहां तक रुकना नही था। उसके बाद फिर गूगल ने Google जेमिनी AI को लॉन्च किया है जो Google AI Bard से काफी शक्तिशाली और चैटजीपीटी से काफी एडवांस्ड है।

Google Gemini AI Kya Hai?

Google जेमिनी AI द्वारा विकसित एक बड़ा भाषा मॉडल है जो Google के बार्ड AI (Artificial Intelligence) से काफी एडवांस्ड है और यह ChatGPT 4 से भी काफी शाक्तिशाली होने वाला है। जो चैटजीपीपीटी के एडवांस्ड वर्जन है।

Google Gemini AI Kya Hai
Google Gemini AI Kya Hai

Google अपने गूगल जेमिनी को ChatGpt 4 से भी काफी शक्तिशाली और एडवांस्ड करना चाहता है अपने फ्यूचर प्लान को देखकर, ओपेन AI द्वारा जीपीटी 4 मॉडल पहले से ही एक बड़ा भाषा मॉडल है जो फोटो, टेक्स्ट , लेटेस्ट जानकारी प्रदान करता है। Google AI Bard गूगल के लैग्वेंट मॉड्यूल PaLM 2 पर काम करता है।

Google I/O 2023 में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को काफी आगे ले जाना चलता है और इसे शक्तिशाली बनाना चाहता है।

गूगल Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने AI इवेंट की शुरुआत में ही बताया कि किस तरह से AI आने वाले दिनों में यूजर्स के इंटरनेट यूज के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। Google ने अपना पहला चैटबॉट Google AI Bard के नाम से लॉन्च किया था, पर उसके बाद फिर गूगल जेमिन को लॉन्च करने जा रहा है जो Bard AI से शक्तिशाली है।

Also Read प्रोटॉन मेल क्या है और कैसे इस्तेमाल करे? – What is Proton Mail In Hindi

गूगल चैटजीपीटी 4 को टक्कर देने के लिए गूगल पहले Bard AI को लांच किया, फिर Gemini AI को लांच किया। जहां तक चैटजीपीटी अपने एडवांस्ड Ver. ChatGpt 4 को Bing के साथ लाया जो काफी पावफुल और एडवांस्ड टेक्नोलोजी है।

More Information:

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button