Google AI Bard Kya Hai in Hindi – Bard चैटजीपीटी को कैसे दे रहा टक्कर

Google Bard Kya Hai In Hindi

Google Bard क्या है?

Google Bard गूगल की तरफ से हाल ही में लॉन्च की गई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सर्विस है, और इसका पुरा नाम Google AI Bard है जो कि LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है। आप इसपे जो भी सवाल करते है उसका जवाब ये ChatGpt के जैसा देता है।

ChatGpt क्या है? और इसका यूज कैसे करे

आपको मालूम होगा की 30 November 2022 को ChatGpt लॉन्च किया गया था जो की काफी फास्ट technology है आप इसपे जो सवाल करते हैं उसका जवाब यह सेकंडो में दे देता है, ठीक उसी प्रकार Google की तरफ से Google AI Bard को लॉच किया गया है।

गूगल बार्ड

Google कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने पहले “प्रायोगिक संवादी AI सेवा” यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा था और अब इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए लॉन्च कर दिया गया है। गूगल बार्ड LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित टेक्नोलोजी है।

ChatGPT-4 को फ्री में यूज कैसे करे?

Google Bard कब लॉन्च हुआ?

गूगल बार्ड को लेकर गूगल ने पहले ही announced कर दिया था की वह ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना Google Bard को लॉन्च करेगा और यह 6th February को लीक निकलकर आई थी।

Google Bard ChatGPT से कैसे अलग है?

Google ने बताया कि गूगल बार्ड पर आप जो भी सवाल जवाब करते है उसका जवाब ये सटीक देता है और गूगल ने अपने नए Bard को ChatGPT की टक्कर में पेश किया है। लेकिन यह चैटजीपीटी से काफी अलग है चैटजीपीटी में आपको पहले से मौजूद डाटा के आधार पर सवालों के जवाब मिलता है, जबकि गूगल अपने एआई चैटबॉट को लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA से संचालित है। यानी गूगल bard चैट जीपीटी से काफी सटीक जवाब दे सकता है।

गूगल बार्ड को बड़े लैंग्वेज मॉडल की पावर, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के संयोजन से लैस किया गया है ऐसा गूगल का कहना है|

Leave a Comment