खास बातें
- 14 inch 3K 120hz टच डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले
- Intel Core Ultra 7 155U
- 68Wh बैटरी + 65वाट चार्जर के साथ, USB-C चार्जिंग
गैलेक्सी बुक 4 प्रो में 14 inches इंच की 3K रेजोल्यूशन वाले 120Hz एमोलेड स्क्रीन होगा। इसमें इंटेल कोर Ultra 7 155U chipset और Intel ARC Graphics कार्ड शामिल होगा।
इसमें क्वॉड एकेजी लाउडस्पीकर है जो आपको काफी सुंदर ध्वनि प्रदान करेगा, बाकी हमारे पास इसके और भी जानकारी नहीं है यह हमें कुछ रिपोर्टर से मालूम चलता है।
गैलेक्सी बुक 4 प्रो में 16GB तक RAM होगा और 512GB तक स्टोरेज होंगे जिसमें 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज भी हो सकते हैं। यह लैपटॉप 11mm पतला है जो हाथ में पकड़ने पर स्लिम और प्रीमियम के साथ आता है। इसमें दाई तरफ़ एक LAN Port, हेडफोन जैक और माइक्रो कार्ड स्लॉट दिख रहा है।
Galaxy Book 4 Pro Release date
यह लैपटॉप 15th December 2023 को मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। इसके पहले रेडमी की तरफ से रेडमी बुक 14 2024 और 16 2024 रिलीज की गई थी जो बजट के हिसाब से मार्केट में उतारी गई है। हमे इंतजार करना होगा और देखना होगा.
यह भी पढ़े – 6,000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ आया Huawei Enjoy 70 फोन क़ीमत मात्र 10,000 रूपये
यह भी पढ़े – Vivo V30 स्पेसिफिकेशंस, क़ीमत और लॉचिंग डेट 5,100mAh बैटरी, दमदार कैमरा क्वालिटी