Samsung Galaxy AI क्या है? | गैलेक्सी एआई कैसे उपयोग करे?

Samsung Galaxy AI क्या है? Galaxy AI कैसे उपयोग करे?

सैमसंग कंपनी स्मार्टफोन के अलावा एआई (Artificial Intelligence) फील्ड में भी कदम रख चुका है। हाल ही में Samsung अपने एआई को “गैलेक्सी एआई” के नाम से लॉन्च किया है। यह एआई काफी पावरफुल होने वाला इसमें आप जो भी सवाल करेंगे उसका यह उत्तर तुरंत निकाल कर दे देगा, चलिए समझते हैं What is Galaxy AI? और इसका उपयोग कैसे करेंगे

Galaxy AI Kya Hai?

सैमसंग द्वारा हाल ही में गैलेक्सी एआई फीचर को लॉन्च किया गया है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत शक्तिशाली है इसकी मदद से आप ढेर सारी फीचर्स का मजा उठा सकते हैं। गैलेक्सी एआई सैमसंग की आगामी S24 सीरीज में देने की घोषणा की है जिसे 2024 में लॉन्च होना है।

Samsung Galaxy AI क्या है? Galaxy AI कैसे उपयोग करे?
Galaxy AI

सैमसंग Galaxy AI की मदद से यूजर को बेहतर सर्विस दे पायेगा। आपने ChatGPT का नाम सुना होगा जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था यह काफी पावरफुल एआई है, इसमें आप जो भी सवाल करते हैं उसका जवाब ChatGpt सेकेंडो में देता है ठीक वैसे ही गैलेक्सी एआई आपको सवाल का जवाब देने में सक्षम होगा।

Galaxy AI को किसने बनाया?

Samsung Galaxy AI क्या है? Galaxy AI कैसे उपयोग करे?

गैलेक्सी AI को माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके बनाया गया है। गैलेक्सी AI में मिलने वाली फीचर के लिस्ट में एक एआई लाइव ट्रांसलेट कॉल फीचर भी कंफर्म हो गया है। इस फीचर को सैमसंग एस24 सीरीज के साथ आएगा और इसका पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

अब दूसरे फोन में भी मिलेगी AI फीचर

साउथ कोरिया में ऐसी बहुत सी एक कंपनियां है जो फोन में AI के ऊपर काम कर रही है, लेकिन शुरुआत पहले सैमसंग ने किया अपने फोन में Galaxy AI फीचर देकर। ऐसा लगता है कि आने वाले समय में ऐसे कई स्मार्टफोन कंपनी है जो अपने फोन में एआई का फीचर दे सकता है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment