Introduction:
व्हाट्सएप द्वारा हाल ही में व्हाट्सएप के अंदर व्हाट्सएप चैनल बनाने का फीचर ऐड किया गया है इसमें आप अपना एक चैनल बना सकते हैं। चैनल में फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ आप इससे पैसे भी कमा सकेंगे, जिस तरह आप टेलीग्राम पर चैनल बनाकर इसमें कुछ पोस्ट करते है। व्हाट्सएप चैनल का बेनिफिट लेने के लिए लोग व्हाट्सएप में अपना चैनल बनाने भी लगा है यह फीचर अभी बीटा (beta) वर्जन में है और यह कुछ ही लोगों को दिया गया है। लेकिन कुछ दिन बाद व्हाट्सएप चैनल फीचर को सभी यूजर को मिल जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल वाला फीचर काफी बढ़िया है इसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग अपना चैनल भी बना लिया है, आप अगर व्हाट्सएप चैनल बनाकर इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें मैं बताऊंगा कि आप व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएंगे, उसको बनाने के बेनिफिट और यह कैसे मोनेटाइज होगा। आने वाले समय में व्हाट्सएप इसके ऊपर मोनेटाइजेशन भी अवेलेबल कर देगा जिससे आप पैसा कमा सकते है।
ट्वीटर मोनेटाइजेशन
अभी से कुछ महिने पहले ट्विटर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर मोनेटाइजेशन का ऑप्शन ला लाया है। अभी अधिकतर सोशल मीडिया इंटरनेट यूजर को अपनी ओर खींचना चाहता है जैसे टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि। हांलाकि ट्विटर ने बहुत पहले ही मोनिटाइजेशन का ऑप्शन ला दिया था
व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग ज्यादा करता है टेलीग्राम या ट्विटर के मुक़ाबले, लोग इस ऐप को इंस्टॉल नहीं करते लेकिन व्हाट्सएप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं , अगर इसमें चैनल के जरिए पैसा कमाने का फीचर आ जाए तो इसके अंदर उपभोक्ता आसानी से कंटेंट डाल सकते है।
Also Read – WhatsApp Channel कैसे बनाए? – व्हाट्सएप चैनल क्या है?
व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए?
सबसे पहले आप व्हाट्सएप चैनल बनाते हैं तो आपका एक निचेस (niches) यानी अपना इंटरेस्ट को चुनना पड़ेगा। जिससे आप इस क्षेत्र में अच्छे से कंटेंट यूजर तक पहुंचा पाएंगे।
व्हाट्सएप चैनलों के लिए कुछ लोकप्रिय क्षेत्रों में शामिल हैं:
- Finance
- Business
- Marketing
- Technology
- Health and fitness
- Lifestyle
- Entertainment
- Education
- Travel
- Food and drink
- Gaming
- Sports
WhatsApp चैनल में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद आपको इसमें फॉलोवर्स /सब्स्क्राइबर बढ़ाने होंगे फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप नीचे कुछ टिप्स देख सकते हैं।
- व्हाट्सएप चैनल के बारे में आप अपने दोस्तों और परिवार में बता सकते हैं।
- व्हाट्सएप चैनल के बारे में आप सोशल मीडिया अन्य प्लेटफार्म पर इसकी चर्चा कर सकते हैं ताकि यहां से यूजर आपके चैनल को ज्वाइन करें।
- व्हाट्सएप चैनल कॉलिंग कीजिए कृपया दोस्तों में शेयर करें
- व्हाट्सएप चैनल के बारे में किसी अन्य चैनल के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल से कमाई कैसे करें?
जब आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर इसमें अपने फॉलोवर्स को एकत्रित कर लेते हैं तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, कमाई करने के टिप्स कुछ नीचे दिया गया है।
आपको पहले एक Niche सेलेक्ट करना है जिससे संबंधित आप इसमें कंटेंट डाल सके। जैसे– टेक्नोलॉजी, गेमिंग, एफिलिएट रिलेटेड आदि।
- Affiliate marketing: आप किसी ब्रांड का प्रोडक्ट को एफिलिएट यानी इसका कुछ सामान बिक्री करवा कर उसमें से आप कुछ कमीशन पा सकते हैं।
- Selling digital products: डिजिटल उत्पाद इसमें ई-पुस्तकें, ऑनलाइन पाठ्यक्रम या टेम्पलेट जैसी चीज़ें शामिल हैं।
- Sponsored content:स्पॉन्सरशिप के लिए पहले आपको ब्रांड से संपर्क करना होगा। शुरुआती दौर में तो आपको ब्रांड नहीं मिलेंगे लेकिन जब आप पॉपुलर हो जाएंगे तो फिर आपको ब्रांड ही खुद संपर्क कर लेंगे। ब्रांड से संपर्क करने के लिए आप इसे मेल कर सकते है फिर उसका प्रोडक्ट को अपने चैनल के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं।
- Membership fees: मेंबरशिप ज्वाइन में आप अलग से कोई कोर्स बनाकर इसे अपने फ्लावर्स को भेज सकते हैं जिसके बदले वह आपको पैसे देंगे।
व्हाट्सएप चैनल में हाई क्वालिटी कंटेंट बनाएं
एक सफल व्हाट्सएप चैनल बनाने की कुंजी उच्च गुणवत्ता ( High Quality Content )वाली सामग्री बनाना है जो आपके लक्षित दर्शकों के लिए जानकारीपूर्ण, आकर्षक और प्रासंगिक हो। और आपकी कंटेंट अच्छी तरह से लिखी होनी चाहिए। हाई क्वालिटी कंटेंट में आप छवियां image और वीडियो का उपयोग कर सकते हैं जिससे यह काफी आकर्षित दिखे।
व्हाट्सएप चैनल कंटेंट के लिए एक शेड्यूल सेट करे
अपनी सामग्री निर्माण और पोस्टिंग Schedule का एक समय बनाना काफी महत्वपूर्ण है। चाहे आप दिन के इसमें 4 कंटेंट डालते है या दो, इससे फॉलोअर्स आपसे जुड़े रहेंगे और आप किसी तरह का धोकादारी न करे अपने फॉलोअर्स के साथ।
अपने WhatApp चैनल का प्रचार करें
सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने चैनल का प्रचार करना न भूलें। इससे आपको व्यापक दर्शकों तक पहुंचने और नए अनुयायियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। आप अपने चैनल को बढ़ावा देने और अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए add भी चला सकते हैं। आप इन सारे टिप्स को फॉलो करके आप एक सफल व्हाट्सएप चैनल बनाकर इस चैनल से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैंने बताया आप व्हाट्सएप चैनल से कैसे पैसा कमा सकते हैं और इसमें आपको कौन-कौन से टिप्स को फॉलो करना होगा, आप अपने फ्लावर्स के साथ कैसे संबंध बना सकते हैं और अपने व्हाट्सएप चैनल के ग्रोथ के लिए आप कौन-कौन से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी जानकारी मिली होगी पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Recommended:
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? ब्लॉकचेन कैसे काम करता है? | What is Blockchain Technology In Hindi
G20 क्या है और इसका फुलफॉर्म क्या होता है? G20 क्यों है इतना प्रचलित ?
लॉन्च हुआ रियलमी का Realme Narzo 60x धाकड़ स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम
Yes ok
Ok