Gadgets

DeepFake AI क्या है और कैसे पहचानें? | What Is DeepFake In Hindi

DeepFake Video

अभी हाल ही में एक साउथ अभिनेत्री “रश्मिका मंदाना” का एक विडियो वायरल हो रही है जिसमे वो खुद नहीं है ये किसी और का विडियो है, लेकीन यह देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये खुद ही है। DeepFake क्या होता है और DeepFake टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है? आजकल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी एडवांस हो चुकी है, जो मनुष्य द्वारा किसी काम को करना असंभव या बहुत कठिन होता है इसे एआई की मदद से कई सेकेंडो में कर दिया जाता है। चलिए समझते Deepfake वीडियो क्या होता है।

DeepFake Kya Hai Hindi

DeepFake Video Kya Hai?

दीपफेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है जैसे की आपको नाम से ही पता चलता है. Deep का मतलब “गहराई” से फेक वीडियो बनाना दीपफेक एआई की मदद से किसी के चेहरे को दूसरे चेहरे में बदल दिया जाता हैं। जिससे सामने वाले को ऐसा लगता है की यह वहीं सेलिब्रिटी या लोग है।

Rashmika Mandana viral video
Rashmika Mandana viral video | DeepFake Ai Kya Hai

DeepFake एआई एक भाग है, आजकल इसका उपयोग बहुत गलत तरीके से भी किया जा रहा है इसमें आप किसी का वीडियो भी बना देंगे तो सामने वाला को पता नहीं चलता है। अभी हाल में साउथ एक्टर Rashmika Mandna  का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इसका फेस दूसरे के चेहरे पर लगाकर उसे बनाया गया है, और यह देखने में पूरा रियलिस्टिक लगता है। DeepFake एआई का उपयोग करके सेलिब्रिटी लोग का गलत विडियो भी बनाया जाता है। आप समझ रहें होंगे मैं क्या कहना चाह रहा हूं।

DeepFake की दुनियां

हालांकि, DeepFake का चलन 2005ई. में आई जब Photoshop नया-नया लॉन्च आई थी। फोटोशॉप की मदद से आप किसी का भी चेहरा काट कर किसी के फोटो में लगा देते थे जिससे देखने में यह रियलिस्टिक लगता था। लेकिन इसे पहचान करना आसान था. क्योंकि यह फोटो तक ही सीमित था. लेकिन आज की दुनिया “एआई Technology” काफ़ी एडवांस हो चुकी है । दीपफेक की मदद से किसी भी वीडियो में किसी का भी चेहरा लगाया जा सकता हैं और उसे पहचान करने में भी मुश्किल होता है। DeepFake वीडियो देखने में काफी रियलिस्टिक है।

DeepFake Kya Hai Hindi

DeepFake Video कैसे बनाया जाता हैं?

दीपफेक वीडियो बनाना इतना आसान नहीं होता लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं है। दीपफेक AI टेक्नोलॉजी बहुत ही खतरनाक है और यह पूरी तरीके से इलीगल है। आप अगर किसी का फेक वीडियो बनाते पकड़े जाते हैं तो आपको सजा भी हो सकती है, और जुर्माना भी लगाया जा सकता है। DeepFake बनाने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है, इसमें पहले वाले फेस को रहते हुए इस पर एक नया फेस लगाया जाता है। इसे इस तरह से लगाया जाता है कि सामने वाला को लगे यह वही है।

DeepFake Video कैसे पहचाने

दीपफेक वीडियो को पहचान करना आसान नहीं होता, इसके पहचान के कुछ नीचे टिप दिये गए है:

  • ‌ जब भी कोई दीपफेक वीडियो बनता है तो इसमें थोड़ी सी कुछ न कुछ कमियां रहती हैं. आप सही तरीके से देखें तो इसके पीछे का चेहरा भी वीडियो में थोड़ा-थोड़ा दिख जाता है
  • ‌ आंखों की मूवमेंट और बॉडी स्टाइल पर ध्यान देना
  • ‌इसके बॉडी कलर पर ध्यान देना, आमतौर पर ऐसे वीडियोज में चेहरे और बॉडी का कलर मैच नहीं करता है
  • ‌चेहरे के एक्सप्रेशन और लिप्सिंग पर ध्यान देना

यह भी पढ़े

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button