Nothing Phone 1 :
नथिंग ब्रांड हाल में अपना न्यू स्मार्टफोन CMF Phone 1 को लॉन्च किया जो पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट फोन है। Nothing की तरफ से अब तक का सबसे सस्ता और टिकाऊ फोन है। इसमें LPDDR4X RAM, 6.7 इंच की ओलेड डिस्पले, पावरफुल प्रोसेसर और बहुत कुछ मिलता है चलिए इसके फुल स्पेसिफिकेशन देखें।
ख़ास बातें
- 6.7 इंच की फुल HD+ Oled डिस्प्ले है
- इसमें UFS 2.2 फ्लैश मेमोरी मिल जाता है
- डिवाइस MediaTek डिमेंसिटी 7300 चिपसेट द्वारा संचालित है
CMF Phone1 Design & Display
यह स्मार्टफोन पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट आता है जिस तरह हमने नथिंग के दूसरे फोन में देखा था। इसमें पीछे की तरफ चार स्क्रू है और लेफ्ट साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है इसके बगल में एक LED फ्लैशलाइट है।
डिवाइस में 6.7 Inch की फुल एचडी प्लस OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 nits की पिक ब्राइटनेस HDR10+ डिस्पले सपोर्ट मिल जाता है। आप इस स्मार्टफोन को आउटसाइड भी अच्छे से उपयोग कर पाएंगे।
प्रोसेसर की बात करे डिवाइस में MediaTek Dimensions 7300 5G फ्लैगशिप chip मिलता है डिवाइस एलपीडीडीआर 4x रैम, UFS 2.2 फ़्लैश मेमोरी मिल जाता है।
कैमरा की बात करे तो, पीछे की तरफ़ 50MP + 2-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। वही सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है आप इसकी सेल्फी कैमरा से काफी अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
डिवाइस 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-c केबल, डुअल सिम स्लॉट जैसे कई सुविधा दी गई है।
Also Read– Moto G85 Price Leaks, Price In India Snapdragon 695 chipset and more
CMF Phone1 RAM & ROM
स्मार्टफोन 6GB/ 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है यह स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध है ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन कलर में। जिसमें इसका गहरा रंग बेहद खूबसूरत दिखता है।
CMF Phone1 नथिंग OS 2.1 पर चलता है और डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित आउट ऑफ़ द बॉक्स आता है बाद में चलकर बैक कवर को आप रिप्लेसमेंट भी कर सकते हैं।
CMF Phone 1 कीमत और उपलब्धता
इसके 6GB+ 128 जीबी मॉडल की कीमत 14,000 रूपये से शुरू होती है और 8GB + 128 GB की कीमत 17,499 रूपये है ) आप इसकी खरीदारी पर 1000 INR तक की बैंक ऑफर लगा सकते हैं।
Also Read – Oppo A60 5G launch with 6.67-inch LCD Screen, Snapdragon 680 SoC and more.