सेलेब्रिटी अपने बच्चों का चेहरा क्यों नहीं दिखाती | Why do celebrities hide their babies

क्या आपने कभी सोचा है की सेलेब्रिटी या बड़े-बड़े लोग अपने बच्चो का चेहरा क्यों नहीं दिखाती है। ज्यादातर सेलेब्रिटी के बच्चो का फोटो आप इंटरनेट पर नहीं देखते और नही ये लोग काफी पोस्ट करते है आखिर क्यों।

Why do celebrities hide their babies
Why do celebrities hide their babies

जबकी आम आदमी अपने बच्चे को होने से पहले और बच्चे होने के बाद तक भी फोटो इंटरनेट के ऊपर डालते रहते है क्या हमे अपने बच्चों का फोटो इंटरनेट पर डालना चाहिए, जबकि बड़े बड़े सेलेब्रिटी क्यों नही डालते।

सेलेब्रिटी अपने बच्चों का चेहरा क्यों नहीं दिखाती?

आपको मालूम होना चाहिए की इस दुनिया में सबको बोलने का अधिकार है और जब कोई बच्चा पैदा लेता है तो यह बहुत ही छोटा होता है और नही इसे चलने आता और नही बोलने। इसके बिना इजाजत के इंटरनेट के ऊपर उस बच्चे का फोटो डालना एक तरफ से गलत है और इसी कारण जब सेलेब्रिटी या बड़े बड़े लोग के पास मीडिया जाती है तो ये अपने बच्चो का फोटो छुपा लेती है क्योंकि इस बच्चे का परमिशन होना चाहिए जो की यह अभी नही दे सकता है।

Why do celebrities hide their babies

अगर वह बच्चा 18 साल से ऊपर होता है तो यह डिसाइड कर सकता है की इसका फोटो इन्टरनेट के ऊपर अपलोड होना चाहिए या नहीं अगर वह चाहे तो इसके ऊपर खुद ही अपलोड कर सकता है।

इंटरनेट पर बिना पूछे किसी का फोटो न डाले ?

आप बिना किसी के पूछे उसका फोटो या वीडियो इंटरनेट पर नहीं डाल सकते, क्योंकि यह गलत है अगर आप किसी का फोटो डालते हो तो आप इसके प्राइवेसी को लेकर गलत कर रहे हो और यह चाहे तो आपके ऊपर एक्शन भी ले सकता है ये ज्यादातर नॉर्मल लोगो के केश में नही होता है, लेकिन सेलेब्रिटी के बच्चे लिए यह एक प्राइवेसी है।

सरकार ने लगाई ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी – 28% GST On Online Games

इंटरनेट पर बच्चों का फोटो डालना गलत है ?

यह नॉर्मल लोगों के लिए उतना जरूरी नही होता लेकिन किसी भी सेलेब्रिटी या बड़ेबड़े बिजनेस मैन को बहुत से चाहने वाले भी लोग होते है और कई ज्यादा हेटर्स भी होते है, हेटर्स इस बच्चे का फोटो को लेकर कुछ गलत भी कर सकता है। विराट कोहली या बड़े सेलेब्रिटी लोग, मार्क जुकरबर्ग जो Facebook के मालिक है वे अपने बच्चो को सोशल मीडिया सबसे दूर रखते है क्योंकि यह अपने बच्चो का प्राइवेसी का ख्याल रख सके।

Ai (Artificial Intelligence) की वजह?

जब आप AI से किसी सेलेब्रिटी के बच्चे के बारे में पूछोगे तो यह ज्यादातर नही बता पायेगा, क्योंकि इस बच्चे के बारे में एआई के पास डाटा ही नही है अगर Ai के पास यह डाटा आ जाता है तो यह अपने अंदर स्टोर कर लेता है और जब आप बाद में पूछते है तो यह इस फोटो को अलग अलग रूप में आपको दिखाता है।

इंटरनेट पर डाली हुई फोटो डिलीट नहीं होती?

जब आप कोई फोटो को इंटरनेट पर डालते है तो यह डिलीट नहीं होती। यह किसी न किसी सर्वर में स्टोर ही रहती है। आप इसे डिलीट कर देंगे फिर भी कुकीज, थंबनेल, ट्रैश, सेव में रहती है।

Why do celebrities hide their babies

जब आप किसी फोटो को इंटरनेट के ऊपर डालते हो जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप, Instagram या और भी सोशल मीडिया के ऊपर तो आप अपने प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए अपलोड करे, आप उतना भी प्राइवेट चीजों को शेयर न करे।

1 thought on “सेलेब्रिटी अपने बच्चों का चेहरा क्यों नहीं दिखाती | Why do celebrities hide their babies”

Leave a Comment