8जीबी RAM और 4,300एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ ASUS का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देख के आप कहेंगे वाह

Asus Zenfone 10: अभी से कुछ महीनों पहले आसुस जेनफोन 10 फ़ोन ग्लोबली लांच किया गया। इसके पिछे की डिजाइन दिखने में बहुत खूबसूरत है और यह बहुत छोटा फ़ोन है, लोग इस स्मार्टफोन का इंतजार काफी महिनों से कर रहा था। आप इसे पॉकेट में आसानी से रख सकते है.

8जीबी RAM और 4,300एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ ASUS का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देख के आप कहेंगे वाह

यह स्मार्टफोन 6GB+ 8GB RAM और 128जीबी+256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है , इसमें प्रोसेसर भी काफी तगड़े मिलते है कहते है न छोटा पैकेट बड़ा धमाका, इसमें क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 4एमएम टेक्नोलॉजी पर आधारित 5जी प्रोसेसर है।

Asus Zenfone 10 Display

इसमें 5.92 inches का सुपर एमोलेड FHD + डिस्प्ले मिलता है जिसका स्क्रीन क्वालिटी बहुत सही है। यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन होने के साथ इसमें साइडफिंगरप्रिंट स्कैनर, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप- सी केबल मिलता है.

इसमें 50MP+13MP का दो कैमरा मिल जाता है और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। इसमें 4,300mAh की लंबी बैटरी और 30वाट की सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिल जाती है इसमें 15वाट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है और 5वाट रिवर्स चार्जिंग की सपोर्ट.

अब बात करे इसकी कीमत की तो भारतीय मार्केट में इस फ़ोन की कीमत 69,000 रूपये के आस-पास बताई जा रही है.

Display 5.92 Inches, 120Hz
Rear Camera 50MP+2MP
Selfie 32MP
Chipset Snapdragon Gen 2 (4nm)
Battery 4300mAh
Price 69,999 expect

Leave a Comment