आसुस Rog Phone 8 प्रो हुआ लॉन्च मिलेगा 5500 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पावरफुल लेटेस्ट प्रोसेसर और RGB लाइट मौजूद है।
खास बातें
- 6.78-इंच की फुल एचडी प्लस LTPO OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
- 65W चार्जर के साथ 5500एमएएच की लंबी बैटरी मिलता है।
- Asus ROG Phone 8 Pro की कीमत
Asus ROG phone 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
इस डिवाइस में फोन 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग का Oled पैनल मिल जाता है जो 120हर्ट्ज RR, 165Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। आप अगर गेमर है या डिस्प्ले के चहीते है तो इसका डिस्प्ले बहुत ही शानदार होगा इसमें 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी गई है।
इसमें एलपीडीडीआर 5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज शामिल है, प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। आसुस Rog फ़ोन 8 प्रो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है इसमें 66 वाट फास्ट चार्जर के साथ 5500 एमएएच की बैटरी मिल जाता है, चार्जिंग बॉक्स में यूएसबी Type-C टू Type-c केबल और चार्जिंग एडॉप्टर 65W का दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – Xiaomi CIVI 4 के स्पेसिफिकेशन, कीमत हुई लीक Snapdragon 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा
इसमें फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का मिल जाता है। इसके पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर दिया गया है + 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड + 32-मेगापिक्सल 3x ऑप्टिकल जूम मिल जाता है। कैमेरा के शौकीन लोगों के लिए इसका कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार और धांसू मिलता है।
Asus ROG Phone 8 Pro कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो Asus ROG Phone 8 प्रो फोन दो वैरिएंट में आता है. 16GB + 512 जीबी रैम और 24GB RAM+ 1टीवी स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत क्रमशः 99,600 रूपये, 1,24,580 रूपये है। आसुस अपने पिछले सीरीज Rog Phone 7 सीरीज की तुलना में आसुस ROG फोन 8 प्रो में ज्यादा इंप्रूवमेंट और परफॉर्मेंस को बहुत नेक्स्ट लेबल बनाया है।
Asus ROG Phone 8 Pro Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 मैग्नेट स्पीकर, 3.5मिमी ऑडियो जैक, तीन माइक्रोफोन्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, वाईफाई 7 का सपोर्ट, एनएफसी सपोर्ट IP68 रेटिंग, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एयर ट्रिगर, AniME Vision” एलइडी रियर पैनल मौजूद है। और इस डिवाइस का वजन 225 ग्राम है जो हाथ में पकड़ने पर बहुत ही हल्का और प्रीमियम फील देता है।
इसे भी पढ़े – 5,000mAh बैटरी, 8जीबी रैम के साथ धमाल मचाने आया Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत बहुत कुछ