Gadgets

Apple iPhone 15 Pro Price In India 2023, Launch Date (12th Sep)

Apple कंपनी बहुत जल्द अपना आईफोन 15 series को लांच कर सकती है। अभी हाल ही में iPhone 15 Pro के स्पेसिफिकेशन की लीक सामने आई है इसमें आईफोन 14 सीरीज के मुकाबले काफी ज्यादा अपग्रेड देखने को मिल सकता है, जैसे डायनैमिक आईलैंड वाला फीचर्स. आईफोन 15 प्रो में जबरदस्त कैमरा क्वालिटी मिल सकता है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। और, एप्पल के इस आइफोन 15 प्रो में एप्पल A17 बायोनिक लेटेस्ट चिपसेट होगा।

आईफोन अपने सिक्योरिटी, परफोर्मेंस और दमदार कैमरा क्वालिटी के जानी जाती है। इसमें एकदम क्लीन यूआई मिलता है नहीं कोई फालतू के एप या ब्लोटवेयर और जो लोग अपने प्राइवेसी को लेकर थोड़ा बहुत ध्यान देते है। यह एप्पल के प्रोडक्ट्स ज्यादा खरीदना पसन्द करता है। एप्पल आईफोन 15 प्रो के कुछ लीक सामने आया है चलिए देखते है आईफोन 14 सीरीज के आलावे इसमें क्या डिफरेंस मिलता है।

Highlights

  • इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा
  • बैटरी की बात की जाए तो 3700mAh की बैटरी
  • एप्पल iPhone 15 Pro 12th Sep को लॉन्च हो सकती है
  • 48मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमराl

Iphone 15 Pro Full Specifications & Design

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो आईफोन मे काफी स्मूथ है। ओलेड स्कीन की रेजुलेशन 1179 x 2556 पिक्सल है इसके डिजाइन की बात करे तो आईफोन 15 सीरीज डिजाइन में आईफोन 14 सीरीज के जैसा होना वाला है इसमें थोड़ा बहुत चेंजिंग हो सकता है।

इसके प्रोसेसर की बात करे तो एप्पल आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 बायोनिक चिप होगा, जो 4nm chip है। एप्पल के यह स्मार्टफोन OIS 16 पर आधारित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – 108MP कैमरा और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Tecno का यह स्मार्टफोन iPhone को दे रहा टक्कर

एप्पल आईफोन 15 सीरीज कई वेरिएंट में लॉन्च की जायेगी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max.

Apple iPhone 15 Series

RAM/Storage

इसके स्टोरेज और रैम की बात करे तो इसमें 6GB+128GB, 8GB+256GB,
8GB+512GB और 8GB+1TB storage
मिल सकता है इसमें कोई मेमारी कार्ड स्लॉट नही होगा।

iPhone 15 प्रो में बैटरी की बात की जाए तो अपवाह के माने तो 3750एमएएच की बैटरी मिलता है और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी cable दिया होगा। इसमें 25 वाट की वायरलैस चार्जिंग भी होगा जो एडवरटाइज्ड के अनुसार 20 मिनट में आईफोन 15 प्रो को 50% चार्ज कर देगा।

iPhone 15 Pro Camera

अब बात करे कैमरा की तो आईफोन 15 प्रो में 3 कैमरा बंप होगा जो काफी बड़ा बड़ा कैमरा है। जिसमे 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइज कैमरा दिया गया है। जो काफी दमदार कैमरा खींचेगा, आईफोन वैसे भी अपने जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रोंट साइड में 12मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

इसमें आप 8K पर 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। आईफोन 15 प्रो में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट भी होगा।

iPhone 15 Pro Features

अब बात की जाए आईफोन 15 प्रो में फीचर्स की तो फेस ID सेंसर, browser के लिए HTML5 (सफ़ारी) अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) समर्थन
उपग्रह के माध्यम से आपातकालीन SOS (एसएमएस भेजना या प्राप्त करना), 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3 टेक्नालॉजी, एनएफसी सपोर्ट, टाइप-C Cable, लाउडस्पीकर स्टीरियो स्पीकर के साथ.

iPhone 15 Pro Price In India ( इंडिया में इसकी कीमत)

इसकी कीमत और लॉन्चिंग की बात की जाए तो इन्डिया में आईफोन 15 प्रो 8GB+128GB की कीमत 1,20,000 रुपए हो सकती है । एप्पल के आईफोन 15 सीरीज आपको अलग-अलग वेरिएंट में लांच होगी और सबकी कीमत अलग होगी।

इसकी लाचिंग की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के माने तो 12th September को एप्पल के iPhone 15 series लॉन्च की जायेगी।

Key Specs

Display size 6.1 Inches
Display TypeOLED
Refresh Rate 120Hz
ChipApple A17 Bionic Chip
Battery 3700mAh
RAM 6GB/8GB
Storage 128GB/256GB/512GB
Launch Date 13th Sep 2023 (expect)

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button