Apple iPhone 13 Vs iPhone 14 Comparison हिंदी में

आज हम Apple की तरफ़ से आने वाली Apple iPhone 13 और iPhone 14 इन दोनों स्मार्टफोन का Comparison करूंगा, की आपको आईफोन 14 में iPhone 13 से क्या अलग फीचर्स और specifications मिलते है। आप इस जानकारी को पूरा पढ़े ताकी आपको भी पता चले की Apple अपने आने वाले स्मार्टफोन में क्या अलग करता है–

comparison of iphone 13 and 14
comparison of iphone 13 and 14

iPhone 13 और 14 का डिजाइन देखा जाए तो दोनो स्मार्टफोन दिखने में सेम ही लगता है।

आईफोन 14 और 13 इन दोनो स्मार्टफोन में आपको 6.1 inches का Super Retina XDR OLED डिस्पले मिलता है और स्क्रीन रेजुलेशन (1170 x 2532) दोनों का सेम है।

इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी को बात करे तो इन दोनो स्मार्टफोन में डुअल SIM कनेक्टिविटी मिलता है (Nano-SIM and eSIM) और Apple iPhone 13 का वजन 174g है वहीं 14 का 172g है।

अब बात करे इसके प्रोसेसर की तो इन दोनों स्मार्टफोन में Apple A15 Bionic (5 nm) chip मिलता है। एप्पल iPhone 13 iOS 15 पर आधारित है वहीं आइफोन 14 iOS 16 पर आधारित मिलता है।

इन दोनो स्मार्टफोन का मेमोरी वेरिएंट सेम ही है 6GB RAM और 128GB/ 256GB स्टोरेज मिलता है।

Also Read – Infinix Zero 30 5G Full Review In Hindi – Gadgets Hindi

iPhone 13 में आपको डुअल कैमरा मिलता है जिसमे 12मेगापिक्सल + 12मेगापिक्सल का दो कैमरा है और आप आईफोन 14 और 13 इन दोनों स्मार्टफोन में 4K पर वीडियो रिकार्ड कर सकते है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए iPhone 13 & 14 में 12मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

इसके फीचर्स की बात करे तो IPhone 13 & 14 में NFC, USB lighting 2.0 cable, Bluetooth 5.0 का सपोर्ट, फेस ID अन्य जैसे फीचर्स मिलते है।

आइफोन 14 में आपको 3,279mAh की बैटरी मिलता है वहीं आइफोन 13 में 3,240mAh बैटरी और चार्जिंग के लिए दोनों में 15W की फास्ट चार्जर मिलता है।

iPhone 13 & 14 colour: यह आपको Starlight, Midnight, Blue, Pink, Red, Green में आता है, और आइफोन 14 में भी यही सब कलर मिलता है बस पिंक कलर को हटाके Yellow कलर add कर दिया गया है।

Also Read – Realme लॉन्च किया 64जीबी रैम और 2TB स्टोरेज वाला पहला स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें आपके

iPhone 13iPhone 14
6.1 inches Super Retina XDR OLED Display same
Weight: 174gWeight: 172g
Apple A15 Bionic chipset same
12MP + 12MP Rear Camera same
Selfie Camera: 12MPsame
iOS 15iOS 16
Battery: 3,240mAh Battery: 3,279mAh
15W fast Charging ..
Colours: Starlight, Midnight, Blue, Pink, Red, Green+ Yellow

1 thought on “Apple iPhone 13 Vs iPhone 14 Comparison हिंदी में”

Leave a Comment