टेक्नोलॉजीलेटेस्ट टेक

Android 15 कब आएगा? Android 15 features, launch date

Android 15:

एंड्रॉयड 15 गूगल की तरफ से आने वाली लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है जिसमें डेवलपर एआई फीचर्स को जोड़ सकते है। गूगल Android 15 beta वर्जन को लॉन्च कर दिया है जब एंड्रॉयड 14 आई थी तो इसमें एआई की फीचर और बहुत सी कमियां थी ।

एंड्रॉयड 15 में हमें एआई जैसे फीचर्स मिल सकता है। कंपनी जब Android 14 को मार्केट मे लाई थी जब एआई (AI) जैसी फीचर्स मार्केट में आ ही रही थी। और इनमें सिक्योरिटी को लेकर खामियां भी थी।

Android 15 features, launch date

हालांकि, कंपनी एंड्रॉयड 14 को पहले ही लॉन्च किया था लेकिन बाद में स्माटफोन ब्रांड अपने फोन में इसे देना शुरु किया।

Android 15 कब तक लॉन्च होगा?

अभी एंड्रॉयड 15 Beta वर्जन रिलीज किया गया है और यह पूरी तरह से सितंबर-अक्टूबर महीने में सभी फोन में रोल-आउट की जाएगी। एंड्रॉयड 15 सबसे पहले गूगल के पिक्सल फोन में देखने को मिलेगा क्योंकि, पिक्सल गूगल का ही फोन है कोई भी लेटेस्ट एंड्रॉयड Google अपने फोन में ही देता है।

Android 15 में आने वाली फीचर्स Features of Android 15?

android-15-os-launch-date
  • CPU और GPU control: अब आप मैन्युअल सीपीयू या जीपीयू को कंट्रोल कर सकते हैं जिस तरह से आप विंडोज में अपने मैक्सिमम परफॉर्मेंस और मिनिमम परफॉर्मेंस पर सेट करते हैं। जिससे आपको कम बैटरी खपत होंगे।
  • एआई कैमरा: अगर आप कंटेंट क्रिएटर है तो आप इसके कैमरा को एक जगह स्टेबलाइज कर सकते है आप इसे अपने तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे।
  • म्यूजिक प्रोडक्शन: म्यूजिक एआई फीचर्स अब जितने भी एंड्रॉयड 15 के डिवाइस आयेंगे इसमें म्यूजिक 2.0 का सपोर्ट होगा।
  • प्राइवेसी सैंडबॉक्स: आपके मोबाइल ऐप कौन-सा डाटा आपसे ले रहा है, यह सारी जानकारी प्रदान करेगी। एंड्रॉयड 15 पहले से और सिक्योर होगा .
  • स्वास्थ्य डाटा: यह आपको एक्टिविटी बतायेगा जैसे कितना सोते हैं, ब्लड हर्ट्ज, आपके हर्ट्ज्ज रेट क्या रहता है आप कितना फोन उपयोग करते है ये सारी जानकारी।

कंपनी इसमें कई और नए फीचर्स को ला सकती है अभी के ज्यादातर स्मार्टफोन के प्रोसेसर और हार्डवेयर पावरफुल आते हैं यह आपके कंप्यूटर लेवल के काम को कर सकता है।

इसे भी पढ़ेHyperOS क्या है? क्या यह एंड्रॉइड पर आधारित है? What Is Xiaomi HyperOS

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button