Technology

ये है AI के सबसे बढ़िया टूल कर पायेंगे आप फ्री में फोटो एडिटिंग – AI के मैजिक टूल

आज के जमाने में लोग AI ( Artificial Intelligence ) का यूज करके अपने काम को और भी आसान करना चाहता है, क्योंकि जो काम मनुष्य के द्वारा करना असंभव है या कई दिनों ने हो सकता है वहीं Ai अपने पावर से उसी काम को कई सेकंडों में कर देता है।

AI Magic Tools

आज मैं आपको ऐसे 5 ऐसे AI tools बताऊंगा जिसका प्रयोग से आप अपने फ़ोटो को किसी सेलिब्रिटी का फेस लगा सकते है, 1 क्लिक में कोई भी memes निकाल सकते हैं ऐसे आपको कई AI टूल्स बताऊंगा। अगर आप भी AI लवर हो तो इसे पूरा पढ़े।

1. Deep Faker App

DeepFaker App के जरिए आप अपने किसी भी फ़ोटो को किसी भी चेहरे में बदल सकते है, ये आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जायेगे। Deeep Faker App एक बहुत चैलेंजिंग के साथ काफी बड़ा टेक्नोलॉजी है अगर आप अपने फ़ोटो किसी के चेहरे में बदलना चाहते तो इसका इस्तमाल कर सकते है, या फनी वे के लिए।

2. Super Meme

अगर आप दिन भर memes ढूढते रहते तो आप supermeme.com पर जाकर कोई भी Meme download करने के साथ आसानी से ढूंढ भी सकतें है। यहां बस आपको जो भी meme चाहिए यहां पर टाइप करे उसके बाद आपके सामने हजारों में उसी से रिलेटेड मीम्स मिल जायेंगे, इस बात को अपने दोस्तो में ये शेयर करे।

3. Lexica Art

Lexica.art वेबसाइट आपको नाम से ही पता चलता है की यह कोई आर्ट से रिलेटेड वेबसाइट है इसमें आप आर्ट से संबंधित कोई भी नया आर्ट बना सकते है, यह वेबसाइट अभी फ्री है, अगर आपको किसी के बारे में कोई नया आर्ट जनरेट करना है तो इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से बना सकते है, आपको जो आर्ट चाहिए बस यहां टाइप कर देना है उसके कई सेकेंडो में यह आर्ट डिजाइन करके दे देगा।

यहां आप जो भी आर्ट बनायेगे वो एकदम ओरिजिनल मिलेगी ये कही से कॉपी पेस्ट नहीं होगी।

4. Replicate.com

इस वेबसाइट पर आप अपने किसी भी ब्लर या फटे ( धुंधलापन) फ़ोटो को AI की मदत से ठीक कर सकते है, इसके आलावा आप यहां पर किसी फोटो रिस्टोर्स भी कर सकते है।

5. Descript.com

descript.com पर जाकर आप किसी वीडियो में सबटाइटल्स और अपने आवाज को clone कर सकते है यह वेबसाइट अभी फ्री तो नहीं पर है पर आपको फ्री वाले में बहुत सारे फीचर्स मिल जाती है।

आप इस वेबसाइट के जरिए किसी भी विडियो में सबटाइटल्स भी Add कर सकते है|

Also Read- ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है और यह कैसे काम करता है? | What is Blockchain Technology.

Also Read- Kundli GPT AI क्या है और यह कैसे काम करता है? Kundli GPT के फायदे और नुकसान

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button