भारत में 6G टेक्नोलॉजी हुआ लॉन्च? 6G launching in India

6G Technology:
6जी टेक्नोलॉजी भारत में जल्द लॉन्च की जायेगी, हमारे देश के प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी” जी ने 6G को लेकर बड़ी घोषणा की है। जैसे ही यह ख़बर आई तो लोगो में हलचल मच गया क्योंकि अभी 5G टेक्नोलॉजी पूरी तरफ भारत में आई नहीं और 6G टेस्ट बेड की घोषणा आ गई, जल्द ही भारत में 6G लॉन्च होगी |

भारत में 6G कब लॉन्च की जाएगी?

अभी हाल में श्री नरेंद्र मोदी जी ने 6G टेस्ट बेड लॉन्च कर दिया, टेस्ट बेड का मतलब ये हुआ की भारत में जो भी कम्पनी जैसे – Jio, Airtel ,VI ये सर्विस प्रोवाइड कर रहे है इस सबको सरकार द्वारा परमिशन मिल चुका है की ये अब 6G को भारत में टेस्ट कर सकता है की जब 6जी टेक्नोलॉजी आएगी तो यह कैसा रहेगा।

भारत में 5G को लॉन्च हुए अभी 8 महिने ही हुआ है, और सरकार ने 6G टेस्ट बेड की घोषणा कर दी है। ये 5G टेक्नोलॉजी काफी फास्ट है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की 6G टेक्नोलॉजी कितनी फ़ास्ट होने वाली है।

Also ReadChatGPT Kya Hai in Hindi | चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

5G Technology के लॉन्चिंग तिथि

भारत में 5G “1 अक्टूबर 2022” को लॉन्च किया गया था और अब 6G लॉन्च होने वाला है जो भी कंपनियां 5G लॉन्च की थी , ये कंपनियां अभी सही से पूरे भारत में 5G का टावर भी नही लगाया, जब ये कंपनियां 6G टेक्नोलॉजी लॉन्च करेगी तब तक ये 5जी टेक्नोलॉजी को पुरे भारत में पहले से और भी बेहतर कर दिया होगा।

6G मोबाइल इंटरनेट की अगली पीढ़ी है। इसके 5G से 100 गुना अधिक तेज़ होने की उम्मीद की जा रही है, और यह ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और सेल्फ-ड्राइविंग कारों जैसे नए अनुप्रयोगों और सेवाओं को सक्षम करेगा। भारत सरकार 2030 तक 6G लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसका देश की अर्थव्यवस्था और समाज पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।

6जी टेक्नोलॉजी के फायदा – 6G Technology Advantages

6G का फुल फार्म “6 Generation Communication” है और यह टेक्नोलॉजी भारत में हमे जल्द ही देखने को मिलेगी। 6जी टेक्नोलॉजी के लिए हमे कुछ साल और रुकना पड़ेगा। लेकिन इसमें भारत को डिजिटल तकनीक में वैश्विक नेता बनाने की क्षमता है।

Exit mobile version