सरकार ने लगाई ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी – 28% GST On Online Games

गेमर को लग सकता है जोड़ का झटका, अभी हाल ही में गैमिंग को लेकर सरकार एक बहुत बड़ी कदम उठाया है जो लोग गेमिंग करते है । अगर आप PUBG, FreeFire, कैसिनो, सटाबाजी, रम्मी, बेटिंग जैसे गेम्स खेलते है तो उन्हें लग सकता है झटका। क्योंकि भारत सरकार ने उन सभी खिलाड़ियों पर टैक्स लगा दिया इसका क्या है मामला चलिए विस्तार से समझते है।

GST On Online Games

भारत सरकार ने ऑनलाइन गेम्स जैसे – PUBG, CALL OF DUTY, FREE FIRE, कैसिनो, बेटिंग, रम्मी या ऑनलाइन गेमिंग करने वाले लोग पर 28% तक जीएसटी लगा दिया है। इसके ऊपर सरकार ने एकदम से कदम उठा लिया, आज कल आप जो Ad/ प्रचार में देखते है 1 रुपया लगाओ 1 करोड़ जीतो गेम्स जैसे– ड्रीम 11, कैसिनो, प्ले टू विन, रम्मी खेलों या सटा बाजी वाली गेम्स जिसमे आप पैसा लगाते हो और इसमें आप 1 करोड़ या लाख रुपए जीतने का सपना देखते है लेकीन आप जीत नही पाते ठीक उसी प्रकार के गेम पर सरकार ने 28% तक जीएसटी लगा दिया है। यह देखा जाए तो ज्यादा हद तक सही भी है और गलत भी।

गेमिंग इंडस्ट्री को और भी डिटेल्स में समझे तो गेमिंग को दो कैटेगरीज में बटा गया है –

  • Lauck of Game
  • Skill Of Game

Luck Of Game: लक ऑफ गेम में आप पैसा लगाते है और अपना लक या किस्मत आजमाते है। और अगर आपका लक साथ दिया तो जीतते हो और लक साथ नहीं दिया तो हारते है जैसे- Dream 11, Play to Win, Casino, Rummy, Betting जैसे गेम इसमें शामिल है।

Skills Of Game: स्किल of Game होता क्या है की आप अपने स्किल का यूज करके कोई गेम खेलते है और आप अपने स्किल के बदौलत जीतते भी है जैसे– PUBG, FreeFire, Call Of Duty जैसे गेम इसमें शामिल है।

12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का यह स्मार्टफोन लड़की देखते झूम उठी कीमत बहुत ही कम

GST On Online Games

अगर आप बेटिंग, रम्मी, कैसिनो जैसे गेम खेलते है और आप इसमें पैसा जीतते हैं तो आपको उसमें से सरकार को 28–30% टेक्स सरकार देना होगा। जो की काफी ज्यादा टेक्स है यह बेटिंग जैसे गेम के लिए तो सही है पर जो लोग अपना स्किल का यूज करके PUBG, FREE FIRE, कॉल Of Duty , माइनक्राप्ट जैसे गेम खेलता हैं उनके लिए यह सही नहीं है क्योंकि वह अपना स्किल के यूज करके मेहनत से उस गेम को जीतता है न की सटा बाजी से पैसा लगाके।

दोस्तो इसके बारे में आपका क्या राय है क्या सरकार को ऑनलाइन गेमिंग को ऊपर ऐसा कदम उठाना चाहिए या नहीं हमे अपना राय जरुर बताए| और इसे अपने ग्रुप, दोस्तो में जरुर शेयर करे।

Leave a Comment